Editor Prashant Tripathi 24Crime News
बांदा पुलिस अधीक्षक बांदा के निर्देशन में थाना एएचटीयू, एसजेपीयू की संयुक्त टीम द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन बांदा में चलाया गया मानव तस्करी,बच्चा चोरी, बाल विवाह, नशा मुक्ति व बाल भिक्षावृत्ति उन्मुलन के सम्बन्ध में चलाया गया जागरुकता अभियान । विभिन्न सरकारी हेल्पलाइन नम्बरों आदि के बारें में किया गया जागरुक पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में आज दिनांक 11.05.2024 को थाना AHTU-(Anti-Human Trafficking Unit मानव तस्करी निरोधी इकाई) व SJPU-(Special Juvenile Police Unit विशेष किशोर पुलिस इकाई), बाल संरक्षण विभाग, जनसाहस सस्था की संयुक्त टीम द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय कम्पोजिट पुलिस लाइन बांदा में मानव तस्करी, बच्चा चोरी, बाल विवाह, नशा मुक्ति व बाल भिक्षावृत्ति उन्मुलन जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया ।
अभियान में बालक/बालिकाओं को बाल श्रम/बाल भिक्षावृत्ति, मानव तस्करी, बाल विवाह, बच्चा चोरी व बच्चो के साथ घटित होने वाले अपराध एवम् अपराधों की रोकथाम के सम्बन्ध में जागरूक किया गया साथ ही इससे सम्बन्धित कानूनी प्रावधानों व हेल्पलाइन नम्बरो के बारे में जानकारी देकर गुड टच व बैड टच के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी । इस दौरान निरी0 श्री अखिलेश प्रताप सिंह प्रभारी थाना एएचटीयू, प्रधानाध्यापक श्री विमचन्द्र, आरक्षी प्रशान्त यादव, आरक्षी रंजीत सिंह सहित विद्यालय के सभी अध्यापक आदि मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment