जिला ब्यूरो चीफ नीलेश विश्वकर्मा 24 क्राइम न्यूज़ दमोह
दमोह - जिले के पथरिया निवासी असलम खान पिता सगीर खान वार्ड क्रमांक 11 खटीक मुहल्ला के रहने वाले 17.5.2024 दिन शुक्रवार से घर से लापता हैं क्षेत्र में परिजनों द्वारा तलाश किया जा रहा है । जो हल्के हरे रंग की शर्ट एवं हरे रंग का लोवर पहने है रंग गेहुआं, कद करीब 5 फिट 5 इंच ऊंचाई है । आस पास तलाश करने पर भी नही मिले परिजनों ने लोगों से मदद की गुहार लगाई है और संपर्क नंबर भी दिए है यदि किसी सज्जन को मिले तो इस नंबरों पर सलीम खान पत्रकार 8871830134,अलीम खान +91 87198 45897,आफताब खान पत्रकार 7415343832 या संबंधित पुलिस थाने में कृपया सूचित कर दे।
No comments:
Post a Comment