जिला क्राइम रिपोर्टर नीरज जैन 24 क्राइम न्यूज़
समनापुर साहजु में पंचायत कर्मियों पर आला अधिकारियों का आशीर्वाद होने के कारण नहीं की जा रही घटिया निर्माण कार्य की जांच शासन की राशि का लगाया जा रहा है पलीता सचिव और रोजगार सचिव के आदेश अनुसार ठेकेदार द्वारा जा रहा मनमर्जी सीसी सड़क निर्माण कार्य देवरी कला। आप को बता दे कि सागर जिले की देवरी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत समनापुर साहजू के ग्राम पुरैना चौकी में लगभग तीन सौ मीटर लंबी सीसी सड़क बनाई जा रही है जिसकी लागत करीब 8 लाख है, जिसमे सचिव एवं रोजगार सचिव और ठेकेदार के द्वारा मनमर्जी सड़क निर्माण कार्य करवाया जा रहा है । सीसी सड़क के आजू-बाजू नाली बनाकर 8 इंच से 9 इंच मोटाई का रूप देकर एवं सड़क के बीचों-बीच तीन से चार इंची मोटाई में सीसी सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है न ही वाइब्रेटर का किया जा रहा उपयोग , जिससे यह पता चलता है कि शासन की राशि का दुरुपयोग करने में सचिव एवं रोजगार सचिव द्वारा कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है ।
जानकारी के अनुसार सीसी रोड बनाने के लिए बेस भी तैयार नहीं किया गया।समतल जमीन पर ही बीच-बीच में तीन इंच मोटाई का सीसी रोड निर्माण कार्य किया जा रहा है। बेस नहीं बनने से रोड की मजबूती नहीं बन पायेगी । और इससे निर्माण के कुछ ही दिनों बाद ही सीसी सड़क पापड़ की तरह चटकने लगेगी । एवं जनपद पंचायत के आला अधिकारियों का सचिव एवं रोजगार सचिव पर आशीर्वाद होने के कारण कोई भी निरीक्षण एवं जांच करने नहीं जा रहे । जिस कारण से ठेकेदार द्वारा है सीसी निर्माण घटिया किस्म का निर्माण किया जा रहा है । ग्रामीणों ने गुणवत्ताविहीन रोड बनाने की शिकायत करते हुये बताया कि कुछ महीने पहले सहायक सचिव नेतराज यादव द्वारा इसी प्रकार ग्राम पंचायत में स्वच्छता परिसर के नाम पर लाखों रुपए आहरण कर लिए गए हैं और साफ सफाई नाम मात्र की भी ग्राम पंचायत में नहीं की गई है रोजगार सचिव द्वारा शासन की राशि का बंदरवाट किया जा रहा है। जितने भी कार्य करवाए हैं पूरे कार्य गुणवत्ताविहीन कार्य किए गए हैं अगर इसकी जांच हो जा तो सहायक सचिव नेतराज यादव द्वारा पंचायत समनापुर साहजू में जितना भी भ्रष्टाचार किया गया है पूरा का पूरा उजागर हो जाएगा और ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में खुमान रैकवार के घर से शांति धाम तक सीसी रोड बनाया जा रहा और निर्माण में घटिया किस्म का मटेरियल उपयोग हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीसी रोड बनाने के लिए पहले 4 इंच बेस तैयार किया जाना था। इसके ऊपर 4 इंच मोटाई का सीमेंट कांक्रीट रोड बनाना था। ताकि रोड गुणवत्तापूर्ण बने और लंबे समय तक लोगों को सुविधा मिल सके लेकिन बिना बेस के ही बीच-बीच में तीन इंच मोटाई कर दी गई है। आप स्वयं तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि सचिव एवं रोजगार सचिव द्वारा ग्राम पंचायत समनापुर साहजू में शासन की राशि की होली खेली जा रही है ।इनका कहना आपके द्वारा जानकारी में आया है मैं देवरी सीईओ के लिए अवगत कराता हूं और जांच करवाता हूं। देवेंद्र सिंह जिला पंचायत उपाध्यक्ष सागर
No comments:
Post a Comment