जिला ब्यूरो चीफ समीर रंजन
नायक 24 क्राइम न्यूज़
भूबनेश्वर
भूबनेश्वर :उड़िया फिल्म के हीरो अनुभव मोहंती की जिंदगी में एक और दुर्भाग्य आ गया है। कोर्ट ने उनके खिलाफ चार्ज फ्रेम दाखिल करने का आदेश दिया है. कटक जेएमएफसी स्पेशल कोर्ट ने बर्षा प्रियदर्शनी की ओर से की गई घरेलू हिंसा के मामले की सुनवाई के बाद ऐसा आदेश दिया है. अनुभव के खिलाफ कटक के पूरीघाटथाने में शिकायत दर्ज कराई है.मामले में अबेडेन की रिहाई की सुनवाई हुई। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद यह आदेश दिया है.
No comments:
Post a Comment