लोधी समाज का सातवां राष्ट्रीय सम्मान समारोह के दिए जा रहे हैं आमंत्रण आगामी 30 जून को आयोजित होगा कार्यक्रम गौरझामर अखिल भारतीय लोधी लोधा लोध अधिकारी कर्मचारी संघ आलोक रजिस्टर्ड संस्था है जो गैर राजनीतिक संगठन है। जो लोधी समाज के चहुमुखी विकास के लिए सकारात्मक शैक्षणिक एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नई युवा पीढ़ी एवं बच्चों को जैसे आईएएस, आईआईटी, एसआई, नवोदय, पीएससी, यूपीएससी, परीक्षाओं हेतु उचित मार्गदर्शन एवं मोटीवेटर उपलब्ध कराए जाते हैं। आलोक के लगातार प्रयास से यह आयोजन का सातवां वर्ष है। पिछले छः वर्षों में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में लोधी जाति के सफल उम्मीदवारों की संख्या बढ़ी है। सत्र 2023,24 में 12 वीं एवं दसवीं परीक्षा में 90% से अधिक प्राप्तांक पाने वाले एवं नवनियुक्त तथा अन्य प्रतिभावान छात्र छात्राओं एव विशेष योग्यता प्राप्त प्रतिभाओं का सम्मान जून 2023 के बाद सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह में भाग लेने वाले छात्र, छात्राये आलोक संघ के राजकुमार लोधी, महेंद्र कुमार लोधी, उदल सिंह लोधी, कृष्णकुमार लिल्हारे सदस्यों से मिल कर पंजीयन करा सकते हैं। 10 जून 2024 तक के पंजीयन होगे मुख्य कार्यक्रम दिनांक 30 जून 2024 दिन रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 07 बजे तक महाकवि पदमाकर सभाकर मोतीनगर सागर में आयोजित किया जायेगा। आयोजक आलोक संघ सागर इकाई एवं सहयोगी संगठन लोधी समाज के समस्त संगठन शामिल हैं।
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Pages
Saturday, May 25, 2024
गौरझामर लोधी समाज का सातवां राष्ट्रीय सम्मान समारोह के दिए जा रहे हैं आमंत्रण
लोधी समाज का सातवां राष्ट्रीय सम्मान समारोह के दिए जा रहे हैं आमंत्रण आगामी 30 जून को आयोजित होगा कार्यक्रम गौरझामर अखिल भारतीय लोधी लोधा लोध अधिकारी कर्मचारी संघ आलोक रजिस्टर्ड संस्था है जो गैर राजनीतिक संगठन है। जो लोधी समाज के चहुमुखी विकास के लिए सकारात्मक शैक्षणिक एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नई युवा पीढ़ी एवं बच्चों को जैसे आईएएस, आईआईटी, एसआई, नवोदय, पीएससी, यूपीएससी, परीक्षाओं हेतु उचित मार्गदर्शन एवं मोटीवेटर उपलब्ध कराए जाते हैं। आलोक के लगातार प्रयास से यह आयोजन का सातवां वर्ष है। पिछले छः वर्षों में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में लोधी जाति के सफल उम्मीदवारों की संख्या बढ़ी है। सत्र 2023,24 में 12 वीं एवं दसवीं परीक्षा में 90% से अधिक प्राप्तांक पाने वाले एवं नवनियुक्त तथा अन्य प्रतिभावान छात्र छात्राओं एव विशेष योग्यता प्राप्त प्रतिभाओं का सम्मान जून 2023 के बाद सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह में भाग लेने वाले छात्र, छात्राये आलोक संघ के राजकुमार लोधी, महेंद्र कुमार लोधी, उदल सिंह लोधी, कृष्णकुमार लिल्हारे सदस्यों से मिल कर पंजीयन करा सकते हैं। 10 जून 2024 तक के पंजीयन होगे मुख्य कार्यक्रम दिनांक 30 जून 2024 दिन रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 07 बजे तक महाकवि पदमाकर सभाकर मोतीनगर सागर में आयोजित किया जायेगा। आयोजक आलोक संघ सागर इकाई एवं सहयोगी संगठन लोधी समाज के समस्त संगठन शामिल हैं।
Tags
# मध्य प्रदेश

About 24CrimeNews
मध्य प्रदेश
Labels
मध्य प्रदेश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Responsive Ads Here
No comments:
Post a Comment