जिला ब्यूरो चीफ समीर रंजन
नायक 24 क्राइम न्यूज़
भूबनेश्वर
भुवनेश्वर: खबर मिली है कि एक अंडे से भरा ट्रक सड़क किनारे पलट गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 16 के बालुगाओ बाणपुर बाईपास ओवरब्रिज से 30 मीटर दूर एक अंडे की ट्रक सड़क किनारे पलट गया है. खुर्दा जिला. यह दुर्घटना बलुगा में उस समय हुई जब ट्रक खुर्दा से निकलकर ब्रह्मपुर की ओर जा रहा था। बताया जाता है कि चालक व खलासी गाड़ी छोड़ कर भाग गये.
No comments:
Post a Comment