Editor Prashant Tripathi 24Crime News
बांदा-थाना नरैनी पुलिस द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने वाले वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार । अभियुक्त के कब्जे से चोरी के सामान बरामद । घटना में शामिल 02 अभियुक्तों को दिनांक 03.05.2024 को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल ।*दिनांक 19/20.04.202 को रात्रि को अज्ञात चोरो द्वारा कस्बा नरैनी के सुभाष नगर में भोला प्रसाद के मकान में चोरी की घटना को दिया गया था अंजाम ।
पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 04.05.2024 को थाना नरैनी पुलिस द्वारा चोरी की घटना में शामिल 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है । गौरतलब को थाना नरैनी क्षेत्र के सुभाष नगर कस्बा में भोला प्रसाद के मकान में अज्ञात चोरों द्वारा दिनांक 19/20.04.2024 की रात्रि को चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था जिसके सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना नरैनी पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे इसी क्रम में आज दिनांक 04.05.2024 को थाना नरैनी पुलिस द्वारा चोरी की घटना में शामिल वांछित अभियुक्त को ग्राम पड़मई जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से चोरी के सामान बरामद हुए है । दिनांक 03.05.2024 को घटना में शामिल 02 अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।
No comments:
Post a Comment