ललितपुर-जनसंपर्क अनवरत जारी है कमल खिलाने की पूरी तैयारी है - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Wednesday, May 8, 2024

ललितपुर-जनसंपर्क अनवरत जारी है कमल खिलाने की पूरी तैयारी है

 राजू कुशवाहा 24 क्राइम न्यूज़ ललितपुर मडावरा

इसी उत्साह और उमंग के साथ 20 मई को भारी मात्रा में वोट डालकर भारतीय जनता पार्टी के झांसी ललितपुर सांसद प्रत्याशी   अनुराग शर्मा जी विजई बनाने की अपील की  मंडल महरौनी के दर्जनों गाँवो में भाजपा लोकसभा प्रत्याशी निवर्तमान सांसद प अनुराग शर्मा को पुनः दूसरी वार विजय श्री दिलाने के लिये मण्डल महरौनी उपाध्यक्ष शिवा सिंह तोमर ने टीम के साथ घर घर जाकर जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है।


गाँव क्षेत्र में सरकार की योजनाओं एवं क्षेत्र में शांति भगवान श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा भव्य मंदिर आदि का बखान कर अपने पक्ष में मतदान करने की मतदाताओं से अपील कर रहे हैं।ओर आगामी 20 मई को अधिक से अधिक मतदान कर भाजपा को मजबूत बनाने की बात कही। साथ में रहें मंडल उपाध्यक्ष शिवा सिंह तोमर अजीत पाठक महामंत्री , पुष्पेंद्र सिंह, आनन्द दीक्षित, जितेन्द्र दीक्षित, प्रधान पठा जगदीश रजक , सन्दीप बिदुआ, पंकज बिदुआ, विपिन विश्वकर्मा, मनोज नाथ, ज्ञानी, निरज पुरोहित,रोशन पाल सहित समस्त ग्राम वासी मौजूद रहें।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here