बांदा: जनपद न्यायाधीश माननीय डॉक्टर बब्बू सारंग ने फीता काटकर विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया शुभारंभ, - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Friday, May 10, 2024

बांदा: जनपद न्यायाधीश माननीय डॉक्टर बब्बू सारंग ने फीता काटकर विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया शुभारंभ,


Editor Prashant Tripathi 24Crime News

बांदा: जनपद न्यायाधीश माननीय डॉक्टर बब्बू सारंग ने फीता काटकर विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया शुभारंभ, बांदा जनपद के 13 स्वास्थ्य विशेष को द्वारा शहर में दिया गया महत्व योगदान, बी गुप्ता माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में दीप प्रचलित माल्यार्पण किया गया, बांदा जनपद न्यायाधीश डा बब्बू सारंग व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बी गुप्ता ने इस स्थलों का निरीक्षण कर स्वयं अपना भी स्वास्थ्य परीक्षण करवाया, जनपद न्यायाधीश ने अपने उद्बोधन में कहा ऐसे शिविरों का आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए जिससे हम सभी लोग को स्वास्थ्य और समाज से बीमारी को हटाने में मदद प्राप्त होगी, ईश्वर में दंत रोग के 42 यूरो के 31 नेट रोग के 49 साइकोलॉजिस्ट एवं मानसिक रोग के 9 स्त्री एवं प्रस्तुति रूप के 75 अस्ति रोग के 49 जनरल फिजिशियन 43 और न्यूरोसर्जन 52 बाल रोग के 40 एवं जनरल 72 लोगों ने इस जीवन में उपस्थित होकर अपनी बीमारियों का इलाज कराया लगभग पांच सैकड़ो लोग विश्वास शिविर में लाभान्वित हुए,


बाइट: डॉक्टर शैलेश यादव फिजिशियन (मेडिकल कॉलेज) बांदा

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here