जिला ब्यूरो चीफ समीर रंजन नायक 24 क्राइम
न्यूज़
भुवनेश्वर: 25 तारीख को चिल्का निर्वाचन क्षेत्र में मतदान होने जा रहा है, जिला पुलिस ने चुनाव पूर्व हिंसा को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं, खोरधा एसपी अविनाश कुमार के नेतृत्व में बाणपुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक मेगा फ्लैग मार्च आयोजित किया गया है। उक्त फ्लैग मार्च में एसपी के साथ 3 एडिशनल एसपी, 6 डीएसपी, 7 इंस्पेक्टर और कई प्लाटून बल शामिल थे. हालांकि एसपी ने भयमुक्त मतदान पर जोर देते हुए कहा कि बानपुर संवेदनशील इलाका होने के कारण यहां पुलिस की विशेष चौकसी है. एसपी ने कहा कि पूरे जिले में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कैसे संपन्न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन लगातार तत्पर है.
No comments:
Post a Comment