दमोह-रजपुरा की महिला थाना पुलिस ने करवाया मूकबधिर युवती का विवाह - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Pages

Monday, May 6, 2024

दमोह-रजपुरा की महिला थाना पुलिस ने करवाया मूकबधिर युवती का विवाह

Responsive Ads Here

 


जिला ब्यूरो चीफ नीलेश विश्वकर्मा 24 क्राइम न्यूज़ दमोह

दमोह जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रजपुरा और महिला थाना पुलिस ने सोमवार शाम को मूकबधिर  युवती का दमोह शहर के जेल मंदिर से रीति-रिवाज के साथ भव्यता से विवाह कराया है, दरअसल युवती ना तो बोल पाती है और  ना सुन पाती है इस कारण युवक-युवती के परिजन की आपस में सहमति हो जाने पर और मामला महिला थाना दमोह आ जाने पर रजपुरा और महिला पुलिस ने सहयोग कर मूकबधिर युवती भागबाई पिता जयराम यादव निवासी सेमरा और बाबूलाल यादव के पुत्र हल्के यादव निवासी सेमरा का विवाह कराया है. जेल मंदिर के पुजारी ने मंत्रो के साथ विधि विधान से विवाह संपन्न कराया, इस दौरान लड़का-लड़की के परिजनों में माता-पिता और भी जनों ने सदा खुशी से रहने कि आशीर्वाद दिया. जहां रजपुरा थाना प्रभारी धर्मेंद्र गुर्जर, प्रधान आरक्षक रीतारानी, आरक्षक राजेंद्र, महिला थाने से सब इंस्पेक्टर शिवांगी गर्ग, प्रआ संध्या,आरक्षक अभिलाषा रिछारिया, इमरान का विवाह करने में विशेष योगदान रहा. जहां लड़का-लड़की दोनों पक्ष के परिजनों ने रजपुरा पुलिस और महिला पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया.



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad