जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 24 क्राइम न्यूज़
बांदा थाना बिसण्डा पुलिस द्वारा 05 व्यक्तियों के खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को किया गया सुपुर्द पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में थाना बिसण्डा पुलिस द्वारा 05 व्यक्तियों के खोये हुए मोबाइल को बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया ।गौरतलब हो कि थाना बिसण्डा क्षेत्र के ग्राम शिव के रहने वाले शिवबाबू विश्वकर्मा, ग्राम बिलगांव के रहने बाले बुद्धविलाश, कस्बा ओरन के रहने बाल कुलदीप शिवहरे, ग्राम बेर्राव थाना बबेरु के रहने बाले दीपक तथा ग्राम पहाड़पुर थाना गिरवां के मलखान राजपूत ने थाना बिसण्डा पर अपने मोबाइल फोन कहीं गिर जाने व काफी खोजबीन करने के बाद भी न मिलने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था । जिसके क्रम में थाना बिसण्डा पुलिस द्वारा सभी के मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया । खोये हुए मोबाइल को वापस पाकर मोबाइल स्वामियों ने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया गया ।
No comments:
Post a Comment