भोपाल-: महाराजा छत्रसाल की 375 वी जयंती का आयोजन - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Sunday, June 9, 2024

भोपाल-: महाराजा छत्रसाल की 375 वी जयंती का आयोजन


24 Crime News Bhopal

भोपाल:हिन्दुत्व तथा स्वराज्य की स्थापना तथा ओरछा के मन्दिरो को टूटने से बचाने वाले और 52 लडाईयों में एक भी ना हारना तथा मुगलों को धुल चटाने वाले महाराजा छत्रसाल की 375 वी.जयंती दिनांक 9/6/2024 रविवार को छत्रसाल नगर फेस-2 जेंण्केंण् रोड़ पर स्थित प्रतिमा पर मुख्य समारोह का आयोजन बुंदेलखण्ड ऐकता मंच, विरासत बचाओं मंच मध्यप्रदेष तथा श्री रामसेवक बुंदेलखण्ड साहित्य कला मण्डल तथा छत्रसाल नगर समिति के सयुक्त तत्वधान में आयोजित किया जावेगा जिसके मुख्य अतिथि श्री मती कृष्णा गौर मंत्री म.प्र.षासन श्री किषन सूर्यवंषी अध्यक्ष नगर निगम तथा जीतू सिंह पार्षद छत्रसाल नगर पार्षद राजू लोधी कोलुआ श्री अनिल अग्रवाल पूर्व उपाध्यक्ष भोपाल विकास प्राधिकरण तथा अर्जून अवार्डी श्री जी.एल.यादव विषेष रूप से उपस्थित रहकर मालार्पण करेंगे

इस अवसर पर प्रतिभावान खिलाड़ियोंए विधार्थियोंए बुजर्गो तथा षिक्षकों का सम्मान किया जावेगा ! एवं श्री सत्येन्द्र कुमार साहू द्वारा लिखित पुस्तक नै करो-2 का विमोचन भी किया जावेगा ! साथ ही कराटे के कराटे खिलाड़ियों द्वारा आत्म सुरक्षा का प्रदर्षन भी किया जावेगा इस अवसर पर मध्यप्रदेष विरासत बचाओं मंच के अध्यक्ष पी.एस.बुंदेला बुंदेलखण्ड ऐकता मंच के अध्यक्ष श्री विजय दूबे तथा श्री राम सेवक बुंदेली साहित्य कला मण्डल के अध्यक्ष श्री सुनील श्री वास्तव तथा सचिव श्री हर्ष लटोरिया तथा छत्रसाल नगर के अध्यक्ष श्री दीप सिंह तथा एम.पी.के.सी.कें. उपाध्यक्ष श्री अखिलेष मालवीय तथा प्रजापति समाज के प्रांतीय अध्यक्ष श्री आर.एस.कुम्भकार, श्री अवनीष सिंह, प्रवक्ता श्री सत्येन्द्र साहू, तथा ऐंकर श्री वीरेंद्र सिंह तथा अंतराष्ट्रीय प्रषिक्षक श्री जयदेव षर्मा, श्री ओम बाबू मिश्रा,श्री एस.के.खरे, श्री हरेंद्र सिंह छत्रसाल फेस-1 श्री महेंद्र सिंह बुंदेला श्री अरून सोनी जी ओ.पी.श्री वास्तव श्री रजनीष मूर्तिकार तथा उपाध्यक्ष बुंदेलखण्ड ऐकता मंच तथा उपाध्यक्ष श्री विजय मिश्रा विरासत बचाओं मंच के संगठन  सचिव रोषन लाल श्री संतोष सिंह उपाध्यक्ष श्री राजेष निरवरे श्री केहर सिंह बुदेंल श्रीमती अषुंप्रिया अवस्थी महिला कर्मचारी अध्यक्ष बुदेेेंलखण्ड ऐकता मंच सुश्री जया श्रीवास्तव जी तथा छत्रसाल फेस-1 फेस-2 फेस-3 के रहवासी तथा भोपाल षहर के निवासी विषेष रूप से उपस्थित रहेगें। प्रवक्ता सत्येन्द्र साहू ने सभी बुंदेलखंड वासियों से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here