बांदा सीजन 5 कबड्डी समर कैंप का आगाज आज से : - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Wednesday, June 5, 2024

बांदा सीजन 5 कबड्डी समर कैंप का आगाज आज से :

जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 24 क्राइम न्यूज़

उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन संबंध जिला सचिव एडवोकेट कमल सिंह यादव ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कबड्डी समर कैंप का आयोजन 5 जून 2024 को स्टेडियम बांदा में आयोजित कराया जा रहा है कबड्डी कैंप 15 दिवसीय है जिसमें बांदा के प्रसिद्ध जगह पर रोड रनिंग तथा साइकिलिंग के द्वारा:खेल कबड्डी:::ले पंगा :के नारों के साथ कबड्डी के प्रति जागरूक किया जाता है तथा इसमें एक आदर डिस्ट्रिक्ट टूर भी कराया जाता है प्रसिद्ध जगह ::बाम्बेश्वर.भूरागढ़. राजघाट.बुधराम कुआं महेश्वरी देवी मंदिर.आदि जगहों पर जाकर लोगों के बीच कबड्डी के प्रति जागरूक किया जाता है कबड्डी एसोसिएशन के सचिव कमल सिंह यादव


ने बताया 5 सीजन का आयोजन जिला कबड्डी एसोसिएशन बांदा के द्वारा करवाया जा रहा है 5 सीजन कबड्डी समर कैंप में 70 बालक बालिकाएं भाग ले रहे हैं जिनको कबड्डी किट तथा एक शर्ट (चेंजर) के रूप में वितरित की गई मौके पर: उपस्थित रहे :SDM राहुल द्विवेदी जी महादेव ज्वेलर्स के ऑनर महेंद्र सोनी जी बनारसी सैनिटरी शिवबदन जी दीपक मेहरा जी शैलेंद्र कुशवाहा जी ज्ञान शुक्ला जी राजेश शुक्ला जी बच्चा त्रिपाठी जी रामेश्वर जी सनी जी विपुल जी सतपाल जी शुभम सिंह स्थित रहे आए हुए सभी अतिथियों का जिला कबड्डी सचिव कमल सिंह यादव ने आभार व्यक्त किया।


 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here