जिला ब्यूरो चीफ समीर रंजन
नायक 24 क्राइम न्यूज़
भूबनेश्वर
बालासोर: बालासोर शहर में कर्फ्यू. बालेश्वर में हालात पर काबू पाने के लिए पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है. पूरे बालेश्वर शहर में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू जारी कर दिया गया है. बालेश्वर एसपी ने जानकारी दी है कि सोमवार को बालेश्वर शहर के सुनहत इलाके में दो गुटों के बीच संघर्ष तेज हो गया है. पथराव, लाठियों और कांच की बोतलों से 5 पुलिस कर्मियों समेत 10 लोग घायल हो गए। रात में झड़प शहर के गोलापोखरी, मोतीगंज, सिनेमा चौक इलाकों तक फैल गयी.
उपद्रवियों ने विभिन्न गांवों में घुसकर लोगों के घरों पर पथराव और आगजनी की तथा सड़कों पर तोड़फोड़ की। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने फायरिंग की. पुलिस आईजी डॉ. दीपक कुमार और एसपी सागरिका नाथ ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया, शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया.
No comments:
Post a Comment