दमोह - शासकीय प्राथमिक शाला देवरान टपरिया में हुआ समर कैंप का समापन - 24CrimeNew

Breaking

  

Post Top Ad

Post Top Ad

Pages

Saturday, June 15, 2024

दमोह - शासकीय प्राथमिक शाला देवरान टपरिया में हुआ समर कैंप का समापन

Responsive Ads Here


जिला ब्यूरो चीफ नीलेश विश्वकर्मा 24 क्राइम न्यूज़ दमोह

शासकीय प्राथमिक शाला देवरान टपरिया में प्रतिवर्षानुसार चल रहे दस दिवसीय समर कैंप का समापन किया गया, विगत दो वर्षों से शीला पटेल द्वारा ग्रीष्मकाल में समर कैंप लगाकर बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा, चित्रकला, मिट्टी के खिलौने, मेंढक दौड़, नींबू चम्मच दौड़, कबड्डी, खो-खो, तथा अन्य स्थानीय खेल जैसी अनेक गतिविधियां कराई जाती है इस अवसर पर श्रीमती मंजू धर्मेंद्र कटारे (जिला पंचायत उपाध्यक्ष शिक्षा समिति सभापति महोदया), जनशिक्षक पी.एन श्रीवास्तव व अशोक मुंडा एवं शिक्षक कमलेश पटेल, राजेंद्र पटेल, मोहन सिंह ठाकुर, बालमुकुंद नामदेव, झलकन अहिरवार, पप्पू अहिरवाल, कमलेश अहिरवार, करंजू अहिरवाल, किरण पटेल, टीना साहू, शालिनी नागवंशी, लक्ष्मी सोनी, लक्ष्मी कुर्मी की उपस्थिति रही, अध्यक्ष महोदया द्वारा बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया।साथ ही सभी शिक्षकों द्वारा शीला पटेल के प्रयासों की सराहना की गई कार्यक्रम का संचालन कमलेश पटेल  द्वारा किया गया एवं आभार शीला पटेल ने माना।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad