हेल्पिंग द मैनकाइंड फाउंडेशन बांदा प्यासों की बुझा रहा है प्यास - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Wednesday, June 5, 2024

हेल्पिंग द मैनकाइंड फाउंडेशन बांदा प्यासों की बुझा रहा है प्यास

जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 24 क्राइम न्यूज़

भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए हेल्पिंग द मैनकाइंड फाउंडेशन बांदा संस्था की टीम की ओर से मुख्य चौराहों पानी का नि:शुल्क कैम्प लगाया गया जिसमे राहगीर मुसाफिरो को राहत पहुंचाई जा सके जिसको दृष्टिगत रखते हुए अब अमर टाकीज चौराहे में नि:शुल्क पेयजल का शुभारंभ किया मुसाफिरो के लिए संस्था की ओर से ताकि गर्मी प्यास से राहगीरों को राहत पहुंचाई जा सके। 

हेल्पिंग द मैनकाइंड फाउंडेशन संस्था की ओर से लगातार मुख्य चौराहों पर नि:शुल्क पेयजल के कैंप राहगीरों मुसाफिरों की सुविधा के लिए लगाए जा रहे है ये सिलसिला पिछले काफी समय से लगातार जारी है और आगे भी जारी रहेगा, तेज गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए। समाज हित के इस कार्य में संस्था की ओर से हेल्पिंग द मैनकाइंड फाउंडेशन ग्रुप के संरक्षक हसन उद्दीन सिद्दीकी साहब, मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी कई सामाजिक संस्थाओं के संरक्षक शेख सादी ज़मा साहब, वसंत गुप्ता दैनिक जागरण ब्यूरो चीफ झांसी ने कैंप का शुभारंभ किया, 

साथ ही पूरी टीम इस कार्यक्रम में मौजूद रही आसिफ अली(पत्रकार), नज़रे आलम (पत्रकार) ग्रुप के अध्यक्ष नदीम उल्लाह खान,उपाध्यक्ष मोहम्मद फरहान,उपाध्यक्ष जावेद खान,कलीम उल्लाह खान, सचिव उमर अली, कोषाद्यक्ष अनस उल्लाह खान, उपसचिव आसिफ मसूदी, उपसचिव गफ्फार खान, संघठन मंत्री शेख रिज़वान,फुरकान,काशिफ,मनीष कुमार,राजू बैग,समीर कुरैशी, हसीब,अली,इमरान, प्रणव गुप्ता,मोहित सिंह, मनोज सिंह,शिवम धुरिया,आदि उपस्थित रहे।



 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here