तहसील रिपोर्टर बबिता 24क्राइम न्यूज सागर
भोपाल/टीकमगढ़- पर्यावरण दिवस के सुअवसर पर युवाओ एवं पर्यावरण सेवकों ने बृक्षारोपण किया उमाशंकर चढार निबोरा ने अपनी टीम के साथ पौधारोपण कर कहा कि बृक्ष ही वह औषधि हैं जो हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं बृक्षारोपण से हमारे देश में खुशहाली जीवन जीने में मदद मिलती है और कहा कि जब बृक्ष हमारे लिए लकड़ी , औषधि और संजीवनी रुपी ओक्सिजन प्रदान कर हमारे जीवन को सकुशल रखते हैं तो हम सब का भी दायित्व बनता है कि हम सब पर्यावरण के प्रति जागरूक होकर उसकी रक्षा कर पौधारोपण करें क्यों की बृक्ष धरा के भूषण है करते दूर प्रदूषण हैं हम सभी को अपने जीवन में कम से कम एक पेड जरूर लगाना चाहिए जिससे आने बाली पीढ़ी को पर्यावरण शुध्द मिल सके पेड़ लगाओ और जीवन बचाओ
उमाशंकर ने कहा कि बृक्षारोपण कार्य महान एक पेड दस पूत्र समान और सूखी धरती करे पुकार बृक्ष लगाकर करो सिंगार बृक्षारोपण कार्य में दीपक चौधरी , सतीष देशमुख ,भूपेंद्र चढार आदि लोग साथ रहे
No comments:
Post a Comment