तहसील रिपोर्टर अशोक पटेल 24 क्राइम न्यूज़
सागर जिले की केसली विकासखंड अंतर्गत ग्राम नहर मऊ में आज बड़े धूम धाम के साथ कलश यात्रा (रैली),निकाली गई ,जिसमें विशाल ध्वजाओ के साथ गाजे बजे ढोल नगाढो के साथ भगवान श्री कृष्ण की मनमोहक प्रतिमा के साथ श्री भागवत महापुराण जी की कलश यात्रा जो की ग्राम के शिव मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर ,हनुमान मंदिर,नार्शिंग मंदिर से पूरे ग्राम के मुख्य मार्गो चौराहों से होते हुए रमेश कुमार दुबे के निज निवास होते हुऐ रामसहाय गार्डन जो की भागवत कथा स्थल पर समापन किया गया, जिसमे आचार्य श्री मिथलेश मिश्रा जी जिनके द्वारा भागवत महापुराण कथा का श्रवण कराया जा रहा है तथा रमेश कुमार दुबे,मुख्य यजमान श्रीमती राधिका-अशोक कुमार दुबे एवं श्रीमती रजनी अतुल कुमार दुबे एवं समस्त ग्राम बासी छेत्र बासी सामिल रहे
No comments:
Post a Comment