जिला ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर गौतम 24 क्राइम न्यूज़
"जब भगवान भी हुआ नाराज दुनिया ने छोड़ा साथ" तो एटा पुलिस ने मदद को बढ़ाया हाथ,चलने फिरने में हुए लाचार युवक के लिए एटा एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने की मदद आर्थिक रूप से दिव्यांग व तंग व्यक्ति को कृत्रिम पैर लगवाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा ने महिला थाना सहित सभी 19 थानों व उच्चाधिकारियों व आमजन के सहयोग से 42,901 रुपये की धनराशि एकत्रित कर इलाज कराने भेजा, चलने फिरने में समर्थ होने के बाद एटा एसएसपी डेली बेसिस पर पुलिस विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद (कुक) पर नियुक्ति दिलाने का भी दिया आश्वासन, एटा पुलिस का मानवीय चेहरा देखते हुए युवक व ग्राम वाशियों व आमजन की तरफ से एटा पुलिस की भूरि भूरि की गई प्रशंसा
No comments:
Post a Comment