नरसिंहपुर जैनियों ने मनाया भगवान शांतिनाथ मोक्ष महोत्सव - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Wednesday, June 5, 2024

नरसिंहपुर जैनियों ने मनाया भगवान शांतिनाथ मोक्ष महोत्सव


जिला ब्यूरो चीफ संजू सिलावट 24 क्राइम न्यूज़

गोटेगांव= नगर में जैन समाज द्वारा 16वें तीर्थंकर भगवान श्री एक हजार आठ शांतिनाथ जिनेंद्र भगवान का आज जन्म,तप एवं मोक्ष कल्याणक महा- महोत्सव मनाया गया नगर श्री शांतिनाथ जिनालय,श्री पारसनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर  एवं श्री हजारीलाल फकीर चंद दिगम्बर जैन मंदिर  में विशेष धार्मिक आयोजन किए गए सराफा बाजार स्थित श्री शांतिनाथ जिनालय में भक्ति भावपूर्वक मूल नायक श्री शांतिनाथ भगवान का अभिषेक करते हुए भक्त जनों ने अपने भाग्य को सराहा|


यहां मूलबेदी पर विराजमान मूल नायक  श्री शांतिनाथ भगवान की प्रतिमा पर शांतिधारा भी संपन्न की गई इस अवसर पर भगवान के मोक्ष जाने के प्रतीक स्वरूप भगवान शांतिनाथ पूजन एवं निर्वाण पूजन पढकर अर्घ्य ,समर्पित किये गये  भक्तजनों ने पूजन ,आरती  के उपरांत निर्वाण लाडू  अर्पण कर भगवान के प्रति अपनी भक्ति भावना प्रदर्शित की गई इसके साथ ही इस महान धार्मिक अवसर पर नगर के सातो दिगम्बर जैन मंदिर ,ग्राम बगासपुर,खमरिया, कमोद के जैन मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रावक श्रमिकाओं ने उपस्थित होकर इस महा महोत्सव में आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होकर अपने भाग्य को सराहा

इस अवसर पर जैन श्रावकों ने बताया कि भगवान शांतिनाथ के आज जन्म,तप एवं मोक्ष तीन कल्याणक एक साथ आये है। इस महा-महोत्सव में शामिल होकर हमारा जीवन सफल हो गया।इस अवसर पर नगर के सातों जैन मंदिर  में भव्य धार्मिक आयोजन हुए| जैन मंदिरों के परिसर के बाहर  इस शुभ अवसर पर जैन समाज ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुद्ध मिष्ठान वितरण भी किया गया|



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here