जिला संवाददाता - रामबाबू पटैल, 24 crime News
देवरीकला-: योग दिवस का तात्पर्य महर्षि पतंजलि के योग सूत्र के अष्टांग योग से है- यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान, समाधि यही योग दिवस का सार और सार्थकता है।आज, 21 जून 2024, हम सब अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं। यह दिन हमें योग के महत्व और इसके लाभों को याद दिलाता है। योग केवल एक व्यायाम नहीं है, बल्कि यह एक प्राचीन भारतीय प्रथा है, जो शरीर, मन और आत्मा के बीच सामंजस्य स्थापित करने का कार्य करती है। योग हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को संवारता है। इसके नियमित अभ्यास से न केवल हमारी शारीरिक शक्ति और लचीलापन बढ़ता है, बल्कि मन की शांति और मानसिक स्पष्टता भी प्राप्त होती है। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में, तनाव और चिंता से मुक्त रहने के लिए योग एक अमूल्य साधन है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से, 2015 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को "अंतरराष्ट्रीय योग दिवस" घोषित किया। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि योग, जो भारतीय संस्कृति और परंपरा का हिस्सा है, आज पूरी दुनिया में अपनाया जा रहा है। विकास खंड शिक्षा अधिकारी अजय नगरिया वि०खं० योग सचिव), के द्वारा बताया गया कि देवरी वि०खं० में योग दिवस के अवसर पर 42 जनप्रतिनिधी, अनुविभागीय अधिकारी मुनब्बर खान, 32 विद्यालय, एवं सभी माध्यमिक, हाई,हायर सेकेंडरी स्कूल, 852 विद्यार्थी, 188 शिक्षक, कई गणमान्य नागरिक शामिल रहे। राज्य स्तरीय योगाधारी प्रमोद कुमार चौबे के द्वारा बताया गया
No comments:
Post a Comment