बांदा-वर्ल्ड ब्लड डोनर डे पर सम्मानित हुए ब्लड डोनर योद्धा - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Saturday, June 15, 2024

बांदा-वर्ल्ड ब्लड डोनर डे पर सम्मानित हुए ब्लड डोनर योद्धा

 

जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 24 क्राइम न्यूज़

बांदा,रेड क्लब और अवनी परिधि मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने आज वर्ल्ड ब्लड डोनर डे के उपलक्ष्य में सभी रक्तदाताओं का सम्मान किया। साथ ही ब्लड डोनेट किया गया। रेड क्लब के संस्थापक सदस्य श्याम जी निगम एवं प्रांजल अवस्थी और संदीप प्रजापति सहित कई लोगों ने रक्तदान किया।  

विगत कई वर्षों से 14 जून को वर्ल्ड ब्लड डोनर दिवस पर रेड क्लब बांदा की तरफ से ब्लड डोनेट किया जाता है। इसी पहल से बांदा और आसपास अन्य कई जनपदों से ऐसे कई डोनर योद्धा सामने आए जिन्होंने जरूरत मंद लोगो की सहायता की और आगे भी सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है। जो सम्मान पाने का हक रखते है और समाज में निस्वार्थ सेवा का उदाहरण बनते है। ऐेेसे योद्वाओ को आज सम्मानित किया गया। इनमें रेड क्लब की ओर से अभिषेक सिंह,निखिल सक्सेना, दिनेश कुमार दीक्षित, पत्रकार साथी सुनील  सक्सेना ,अमित सेठ भोलू, संजय काकोनिया, संदीप प्रजापति, अरुण निगम नवीन निगम, अविनाश मिश्रा, कमल सिंह परिहार ,मृदुल कुमार गुप्ता ,प्रशांत यादव ,निधि श्रीवास्तव वहीं सेवर्स ऑफ लाइफ के सलमान खान, आसिफा अहमद आसिफ अंसारी ,रजत सक्सेना आदि लगभग 35 से अधिक रक्तदाताओं का सम्मान हुआ। जिन्हे डॉ नीलम सिंह, डॉ प्रदीप सिंह, ब्लड बैंक प्रभारी फूल सिंह श्रीवास्तव एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती बासूूू ने सम्मानित किया।

 इस मौकेे पर डॉ नीलम सिंह ने कहा कि ब्लड देने से किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आती है बल्कि आपका शरीर स्वस्थ रहता है। उन्होंने घोषणा की कि जो भी रेड क्लब के सदस्य हैं उन्हे अवनी परिधि में ओपीडी फीस नहीं लगेगी। इनका यह कदम लोगों के लिए विशेष प्रेरणादायक था।

इसी तरह कार्यक्रम में रेड क्लब के सदस्य अरुण निगम ने कहा कि कोरोना काल में जब कोई बाहर नहीं निकलता था तब रेड क्लब के सदस्यों ने रक्तदान कर लोगों की जान बचाई है। रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य नवीन निगम ने कहां की रक्तदान से बड़ा कोई भी दान नहीं है।

 रेड क्लब के संस्थापक श्याम जी निगम एवं अभिषेक सिंह ने सभी सम्मानित सदस्यों का हार्दिक धन्यवाद देते हुए अपील की है कि सभी लोग समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता अभियान चलाएं। रेडक्लब के संस्थापक श्याम जी निगम ने कहा कि रेड क्लब की स्थापना 10 वर्ष पूर्व इसी उद्देश्य को लेकर की गई थी ताकि लोगों में जागरूकता हो कि किसी जरूरतमंद के समय कैसे उसकी मदद करनी है।  रेड क्लब अपने उद्देश्यों में सफल रहा। 10 वर्षों के सफर में हजारों मरीजों को ब्लड उपलब्ध करा कर उन्हें जीवन दान दिया है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ नीलम सिंह, डॉक्टर प्रदीप सिंह, अवनी परिधि ब्लड बैंक प्रभारी फूल सिंह श्रीवास्तव, डॉ दिनेश कुमार दीक्षित महाप्रबंधक बांदा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक ,रेड क्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य नवीन निगम ,बांदा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती बासू उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here