दमोह/पथरिया-दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देने वाले ईनामी आरोपी पुलिस ने धर-दबोचा। - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Saturday, June 15, 2024

दमोह/पथरिया-दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देने वाले ईनामी आरोपी पुलिस ने धर-दबोचा।


जिला ब्यूरो चीफ नीलेश विश्वकर्मा 24 क्राइम न्यूज़ दमोह 

दमोह/पथरिया-पुलिस अधीक्षक दमोह श्रुतकीर्ति सोमवंशी के द्वारा लूट के फरार ईनामी अज्ञात आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया है । जिसके पालन मे एवं अति.पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा व एसडीओपी पथरिया रघु केसरी के मार्ग दर्शन में विशेष टीम का गठन कर लूट के 5,000 रूपये के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 02 नवंबर 2023 को शंकर लोधी पिता छोटे सींग लोधी उम्र 48 वर्ष निवासी आबूखेड़ी ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि, करीब 02.25 बजे मैं अपनी मोटरसाईकिल से सपना स्व सहायता समूह के पंद्रह हजार रुपये एवं समूह के खाते की पासबुक लेकर ग्राम सदगुवां स्टेट वैंक मे जमा करने जा रहा था, जैसे ही मैं मारा के पास राय वेयरहाउस पथरिया दमोह रोड के करीव 200 मीटर आगे पहुचा तो पीछे तरफ से दो अज्ञात व्यक्ति एक मोटरसाईकिल से आये और मेरी मोटरसाईकिल को ओवरटेक कर रोक लिया और मेरे बाल पकडकर रोड के बायें तरफ ले गये और एक व्यक्ति ने मुझे पत्थर उठाकर मारा जो मुझे सिर मे बीचों बीच लगा कटकर खून निकल आया और दूसरा पत्थर मारा जो बाये आंख के नीचे गाल मे लगा मुंदी चोट आई|


रिपोर्ट पर अपराध धारा 394, 323, 324, 34 भा.द.वि. का कायम कर विवेचना में लिया गया था। दौरान विवेचना अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी की गयी जो आरोपी अमन रजक दस्तयाब हुया जिससे घटना के संबंध में पूछंताछ की गयी जिसने विक्रम ठाकुर निवासी मढदेवरा के साथ घटना करना स्वीकार किया । आरोपी अमन रजक पिता हरलाल रजक उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम सुजारा थाना बक्सवाहा जिला छतरपुर को गिरफ्तार किया गया, प्रकरण सदर में लूटा गया मोबाईल फोन जप्त किया गया। आरोपी अमन रजक को मान. न्यायालय पेश किया गया। वहीं पुलिस अधीक्षक के द्वारा सराहनी कार्य करने वाली टीम को इनाम की राशि 5,000 रूपये देने की घोषणा की गयी । उक्त कार्यवाही में सराहनीय कार्य करने वालों में थाना प्रभारी सुधीर कुमार बैगी, उनि. संतोष सिंह ठाकुर, प्रआर अरूण मिश्रा, प्रकार. भगत सिंह, प्रआर आरक्षक सौरभ टण्डन, प्रआर राकेश आठ्या, आर. शैलेन्द्र शुक्ला, एवं आरक्षक मोहन साहू विशेष का योगदान रहा ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here