24 क्राइम न्यूज़ हमीरपुर
हमीरपुर। जिले के भरुआ सुमेरपुर कस्बे में हमीरपुर डिपो की बस का सेल्फ फंस जाने से वायरिंग में आग लग गई। आग लगने से बस धुंए से भर गई औरर यात्रियों में भगदड़ मच गई। जल्दबाजी में उतरने के चक्कर में कई यात्री चुटहिल हो गए। शनिवार को सुबह करीब 9:30 बजे हमीरपुर डिपो की बस बांदा जा रही थी। तभी कस्बे के लक्ष्मीबाई तिराहा के पास बस का सेल्फ फंस जाने से इसकी वायरिंग में आग लग गई। आग लगने से बस में तेजी से धुंआ भरने लगा। इससे यात्रियों में भगदड़ मच गई और जल्दबाजी में उतरने के चक्कर में कई लोग चुटहिल हो गए। चालक ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। सवारियों को दूसरी बस से रवाना किया गया।
No comments:
Post a Comment