पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Wednesday, June 5, 2024

पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार


 जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 24 क्राइम न्यूज़

बांदा - निवेदन है कि पीड़िता श्रीमती ज्योति पत्नी रवीशंकर पुत्री स्व0 प्रकाश निवासी ग्राम मूसानगर, ओरन रोड़ अतर्रा, थाना अतर्रा, जिला बांदा हालपता-मवई बुजुर्ग, थाना कोतवाली नगर, जिला बांदा की निवासिनी है। पीड़िता का विवाह दिनांक 03.12.2022 को रवीशंकर पुत्र राजाराम निवासी मूसानगर, ओरन रोड़ अतर्रा, थाना अतर्रा, जिला बांदा के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार हुआ था विवाह में पीड़िता की माँ व परिवारीजनों ने 1,51,000/-रू0 नगद व एक मोटर साईकिल व सम्पूर्ण गृहस्थी का सामान व जेवरात व बर्तन व कपड़े दिया।  लेकिन पीड़िता के पति व ससुरालीजन पीड़िता के द्वारा दिये गये दान दहेज से संतुष्ट नही थे और पीड़िता से एक चार पहिया वाहन की मांग को लेकर पीड़िता को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ि करते थे। पीड़िता को पति रवीशंकर व सास  विद्या देवी तथा ससुर राजाराम पुत्र परसादी लाल व चचिया ससुर अनिल दहेज के लिए लगातार पीड़िता को मारते पीटते व प्रताड़ित करते रहे लेकिन पीड़िता सब कुछ सहती रही। पीड़िता के एक पुत्र आनन्द उम्र 8 माह का है। दिनांक 04.06.2024 को समय लगभग 3 बजे दिन में पीडिता के पति रवीशंकर व सास विद्या देवी व ससुर राजाराम ने मिलकर अश्लील भाषा गाली गलौज देते हुए बुरी तरह से पीड़िता को मारने पीटने लगे।  इतने में चचिया ससुर अनिल पुत्र परसादीलाल तथा बउवा उर्फ राजेन्द्र व महेश पुत्रगण राधेश्याम व गिरजा पत्नी राधेश्याम तथा अर्पित व अनुराग पुत्रगण अनिल व नत्थू पुत्र दिनेश आ गये और सभी लोगों ने मिलकर बुरी तरह से प्रार्थिया को लात घूसों से डण्डों से मारने पीटने लगे। पीड़िता के पति रवीशंकर ने पीड़िता के गले में रस्सी का फंदा डालकर गला कसकर हत्या करने का प्रयास करने लगा। 

पीड़िता किसी तरह से अपने आप को छुड़ाकर जान बचाकर कमरे में बन्द कर लिया। फोन की सूचना पर पीड़िता की माँ व परिवारीजन मौके पर गये तो उक्त लोगों ने उनको भी बुरी तरह से मारापीटा।पीड़िता के भाई मोनू को बुरी तरह से मारपीट करके मोनू के गले की सोने की चैन निकाल लिया और पीड़िता के दुधमुंहे बच्चे को छीनकर मात्र पहने कपड़ों में घर से निकाल दिया तथा मोबाइल तक छीन लिया है। पीड़िता तुरन्त अपनी माँ को लेकर अतर्रा थाने गयी लेकिन पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी है। उक्त लोग पीड़िता की हत्या करके पीड़िता का दहेज का सामान व जेवरात हड़प करना चाहते है। इससे पहले भी उक्त‌ रवीशंकर व ससुरालीजनों की प्रताड़नाओं से पहली पत्नी चली गयी और दूसरी बार रवीशंकर की बारात वापस की गयी थी। जबकि उक्त लोगों ने पीड़िता को सारी बातें छिपाकर धोखा देकर शादी किया । पीड़िता व माँ व भाई मोनू के शरीर में गम्भीर चोटें है।  जिनका मेडिकल कराया जाएं  मांग है कि  रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करें वहीं अपर पुलिस ने तत्काल आदेश करते हुए कानूनी कार्यवाही का भरोसा पीड़िता को दिया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here