भुवनेश्वर: -पहली बार हार का सामना की नबीन पटनायक - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Wednesday, June 5, 2024

भुवनेश्वर: -पहली बार हार का सामना की नबीन पटनायक


 

जिला ब्यूरो चीफ समीर रंजन नायक 24 क्राइम न्यूज़ भूबनेश्वर

भुवनेश्वर: ओडिशा कीनबीन पट नायक की राजनीति को इतिहास मे एक नई पने देख नेको मिला है ओडिशा विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करने में नाकाम रहने के बाद पांच बार के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक इस्तीफा देने राजभवन पहुंच गए हैं. नवीन पटनायक सुबह 11.30 बजे सबसे पहले अपने आवास से निकले और राजभवन में ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास से मुलाकात की. नवीन पटनायक ने वहां के राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. नवीन पटनायक ने अपनी मुस्कुराहट के जरिए राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.

गौरतलब है कि ओडिशा विधानसभा चुनाव 4 चरणों में हुआ था. इसके वोटों की गिनती कल हुई. इस चुनाव में बीजेपी ने आश्चर्यजनक बहुमत हासिल किया है. साथ ही खुद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी एक सीट पर हार गए. इस चुनाव में बीजेपी को 78 और बीजेडी को 51 सीटों पर जीत मिली. हालांकि, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पहली बार हार गए। वह कंतबांजी निर्वाचन क्षेत्र से हार गए। बीजेपी उम्मीदवार लक्ष्मण बाघ ने उन्हें हरा दिया. मौजूदा चुनाव में नवीन पटनायक गंजम के हिंजिली और बलांगी के कांतबांजी से चुनाव लड़ रहे थे। सबसे खास बात ये है कि 5 मार्च 2000 को नवीन पटनायक ने पहली बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. आज 5 जून 2024 है, तारीख तो वही है लेकिन राजनीतिक नजरिया बदल गया है. उस दिन उन्होंने शपथ ली थी, आज नवीन ने इस्तीफा दे दिया



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here