बाँदा-रोडवेज में एआरटीओ शंकर जी सिंह एवं यातायात निरीक्षक राजेश कुमार वर्मा ने जल वितरण कैंप का किया शुभारंभ - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Sunday, June 16, 2024

बाँदा-रोडवेज में एआरटीओ शंकर जी सिंह एवं यातायात निरीक्षक राजेश कुमार वर्मा ने जल वितरण कैंप का किया शुभारंभ


 जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 24 क्राइम न्यूज़

BANDA-प्रातः 9:00 बजे से आरंभ हुआ निःशुल्क के ठंडे पानी का वितरण आज दिनाँक 16/06/2024 को कमल किशोर आर्या सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज़ बाँदा डिपो और संतोष कुमार टाइम कीपर रोडवेज़ बाँदा डिपो के विशेष आग्रह पर शेख़ सादी जमा संरक्षक बाँदा रोटी बैंक के संरक्षण में रिज़वान अली अध्यक्ष बाँदा रोटी बैंक की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि शंकर सिंह ए0आर0टी0ओ0बाँदा तथा विशिष्ट अतिथि में राजेश कुमार वर्मा यातायात


निरीक्षक बाँदा, वाजिद अली जिलाध्यक्ष ए0आई0एम0आई0एम0के साथ एक पानी के पाउच वितरण कैम्प सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रोडवेज़ बाँदा डिपो में आयोजित किया गया।उक्त कार्यक्रम का आयोजन बाँदा रोटी बैंक के ज़िम्मेदार गिरधारी लाल चौरसिया(पिंटू)शाखा प्रमुख बंगालीपुरा,सतीश कुमार उप शाखा प्रमुख बंगालीपुरा,आनंद कुमार नाग सदस्य बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी के द्वारा आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में निम्न पदाधिकारियों, सदस्यों तथा बाँदा शहर के ज़िम्मेदार जागरूक लोगों न


यात्रियों और राहगीरों को पानी पिलाने में सहयोग प्रदान किया।मोहम्मद शमीम कार्यालय प्रभारी, सुनील सक्सेना संगठन मंत्री, श्रीमती तरन्नुम फ़ात्मा महिला उपाध्यक्ष, प्रीती शिवहरे महिला संगठन मंत्री,मोहम्मद सलीम शाखा प्रमुख बलखण्डी नाका, अलीम अहमद खान शाखा प्रमुख मर्दन नाका, जावेद अली, सद्दाम हुसैन, उमंग सिंह, नौशाद खान, नग्गो खातून सदस्यगण बाँदा रोटी बैंक,अजय शंकर आर्मी मैन,विनोद कुमार मिश्रा वरिष्ठ केंद्र प्रभारी रोडवेज़ बाँदा डिपो, विवेक सिंह मैनेजर वरदान पाउच, आशीष कुमार सिंह संचालक वरदान पाउच, नितिन भाई निवासी सिविल लाइन रोडवेज़,श्रीमती शबीना फ़ात्मा अध्यापिका,श्रीमती प्रिया, श्रीमती बबिता, श्रीमती राखी, श्रीमती बबली आदि।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here