भुवनेश्वर-खुर्दा विधायक को मिली जमानत - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Sunday, June 9, 2024

भुवनेश्वर-खुर्दा विधायक को मिली जमानत

 

जिला ब्यूरो चीफ समीर रंजन नायक 24 क्राइम न्यूज़ भूबनेश्वर


भुवनेश्वर: खुर्दा विधायक को जमानत मिल गई है खबरों के मुताबिक, खुर्दा विधायक प्रशांत जगदेव को जमानत मिल गई है. खुर्दा प्रथम अपर जिला दौराज अजय प्रधान ने जमानत दे दी. अदालत ने श्री जगद्देव को तीन दिनों के लिए जमानत दे दी। कोर्ट ने खुर्दा विधायक को 9, 10 और 11 जून तक जमानत दे दी है. लेकिन उन्हें 12 जून को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है.

गौरतलब है कि मौजूदा आम चुनाव में खुर्दा से बीजेपी के विधायक उम्मीदवार प्रशांत जगदेव 25 तारीख को बोलगढ़ के एक बूथ में घुस पुलिस स्टेशन में उन पर ईवीएम तोड़ने का आरोप लगाया गया था.

बीजेपी विधायक दल की बैठक शनिबार को बीजेपी विधायकों की बैठक में साफ होगी मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ हो सकती है. उन्हें 9 तारीख से 3 दिन के लिए जमानत मिला है उनके वकील ने इस बात की जानकारी दी. 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here