गोटेगांव करकबेल स्वास्थ्य केंद्र में मरीज के साथ बरती जा रही लापरवाही - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Tuesday, June 18, 2024

गोटेगांव करकबेल स्वास्थ्य केंद्र में मरीज के साथ बरती जा रही लापरवाही


 जिला ब्यूरो चीफ संजू सिलावट 24 क्राइम न्यूज़ 

गोटेगांव तहसील के अंतर्गत करकबेल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कुछ कर्मचारियों की चल रही मनमानी, मरीज के साथ करते हैं अभद्रता पूर्ण व्यवहार विगत दिवस  दिनांक 12/06/24 को ग्राम पंचायत बौछार निवासी महिला घस्सी बाई ढीमर उम्र 60  पट्टी करवाने और स्वास्थ्य केंद्र करकबेल गई थी तो वहां पर पदस्थ कुछ कर्मचारियों द्वारा उनसे बोला कि अस्पताल में पट्टी नहीं है  मार्केट से खरीद कर लो इसी बात पर से वहां पर पदस्थ कर्मचारी द्वारा महिला के साथ  अभद्रता पूर्ण व्यवहार किए गए जब वहां पर पट्टी नहीं हुई तो उन्होंने प्राइवेट में जाकर पट्टी करवाई जिला सीएमएचओ से निवेदन है एवं माननीय कलेक्टर महोदय मैडम से भी निवेदन है कि ऐसे अधिकारियों का ट्रांसफर किया जाए जिससे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करकबेल में अच्छी सुविधा उपलब्ध हो पाएंगे

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here