जिला ब्यूरो चीफ संजू सिलावट 24 क्राइम न्यूज़
गोटेगांव तहसील के करकबेल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ के अनुपस्थिति को लेकर मरीज परेशान होते हैं, ग्रामीण क्षेत्र से मरीज अपना इलाज करने के लिए अस्पताल पहुंचे लेकिन अस्पताल में उस समय कोई भी अधिकारी कर्मचारी मौजूद नहीं रहा अस्पताल में मात्र एक वार्ड बॉय मौजूद था, मरीजों ने अत्यधिक लेटलतीफी होने के कारण अस्पताल प्रांगण में हंगामा कर दिया किसी ने मीडिया को सूचित किया । मीडिया कर्मी के द्वारा जब वहां पर पहुंचकर देखा तो लगभग 25 से 30 मरीज बैठे हुए थे जिसमें सभी मरीज अलग-अलग बीमारी से ग्रसित थे उस समय घड़ी में सुबह के 10:45 बजे हुए थे वा स्वास्थ्य कर्मचारी कक्ष में ताला लगा हुआ था जिसका चित्र कमरे में कैद हो गया। वार्ड बॉय से ताला लगा होने के संबंध में पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि रोहित साहू जो कि स्वास्थ्य केंद्र में प्राइवेट कर्मचारी के पद पर कार्यरत है उनके पास चाबी होना बताया गया है जब डॉक्टर मुकेश ठाकुर एवं स्टाफ के कर्मचारी पहुंचे तब जाकर ताला तोड़ा गया। इस लापरवाही की जानकारी जिला सीएमएचओ राकेश बोहरे को फोन कर अवगत कराया गया जिन्होंने आश्वासन दिया कि इस घटना की सूक्ष्मता से जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों द्वारा जानकारी प्राप्त हुई कि अस्पताल में स्टाफ नर्स अपडाउन कर लेटलतीफ अस्पताल पहुंचती हैं जिससे गर्भवती महिलाएं एवं अन्य मरीज इनके इंतजार में बैठी हुई नजर आती है अस्पताल से अनेकों बार शिकायत मिल चुकी है फिर भी उच्च अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती जिससे उनके हौसले बुलंद है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार अस्पताल के दैनिक उपस्थिति पंजीयक में स्टाफ द्वारा दो दो तीन दिन कर्मचारी अनुपस्थित रहते हैं, इसके बाद भी अस्पताल आकर अपनी उपस्थिति पंजीयक रजिस्टर में दर्ज कर देते हैं, क्योंकि इस स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी डॉक्टर सेवाएं दे रहे हैं जिनको सप्ताह में दूसरी जगह सेवाएं देने से स्वास्थ्य केंद्र की सेवाएं चरमराई रहती हैं जिससे कर्मचारी अपनी मनमानी करते हैं जिससे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है,क्षेत्रवासियों ने प्रशासनिक अधिकारियों से आग्रह किया है कि ऐसी भीषण गर्मी के मौसम में मरीज को सुचारू रूप से इलाज मिल सके, इस स्वास्थ्य केंद्र से लगभग 35 से 40 ग्राम जुड़े हुए हैं और यहां से जिला अस्पताल एवं ब्लॉक अस्पताल कई किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ऐसी स्थिति में मरीजों को आने-जाने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ग्रामवासीयों ने शासन में बैठे अधिकारी से ध्यान आकर्षित कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
No comments:
Post a Comment