गौरझामर पुलिस थाना मे शांति समिति की बैठक सम्पन्न - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Saturday, June 15, 2024

गौरझामर पुलिस थाना मे शांति समिति की बैठक सम्पन्न


तहसील रिपोर्टर अशोक पटेल 24 क्राइम न्यूज़ सागर 

पुलिस थाना गौरझामर में आगामी त्योंहार ईद उल जुहा एवं अन्य  त्यौहारों को मद्देनजर रखते हुए सभी को शान्ति पूर्वक एवं पारम्परिक हर्षोल्लास से मनाने हेतु शनिवार को नायब तहसीलदार गौरझामर चंद्रभान सिंह दीवान की अध्यक्षता में शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें टी आई गौरझामर रविंद्र कुमार पुलिस स्टाफ गणमान्य नागरिकों में रोशन घुरा उपसरपन्च प्रीतम सिंह लोधी कोल वाले  मंडल अध्यक्ष विमल जैन संतोष सोनी भूरे खान और समस्त पत्रकार बंधु सहित  व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे बैठक मे आगामी त्योहार ईदुलजुहा को मनाने ,नगर की मछली दूकाने हटाने ,जैन मन्दिर मार्ग पर जमा होने वाले असामाजिक तत्वो पर कार्यवाही करने,बसस्टेन्ड व हनुमान चौराहे पर पुलिस गश्त बढाने आदि पर विचार किया गया 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here