तहसील
रिपोर्टर अशोक पटेल 24 क्राइम न्यूज़ सागर
पुलिस थाना गौरझामर में आगामी त्योंहार ईद उल जुहा एवं अन्य त्यौहारों को मद्देनजर रखते हुए सभी को शान्ति पूर्वक एवं पारम्परिक हर्षोल्लास से मनाने हेतु शनिवार को नायब तहसीलदार गौरझामर चंद्रभान सिंह दीवान की अध्यक्षता में शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें टी आई गौरझामर रविंद्र कुमार पुलिस स्टाफ गणमान्य नागरिकों में रोशन घुरा उपसरपन्च प्रीतम सिंह लोधी कोल वाले मंडल अध्यक्ष विमल जैन संतोष सोनी भूरे खान और समस्त पत्रकार बंधु सहित व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे बैठक मे आगामी त्योहार ईदुलजुहा को मनाने ,नगर की मछली दूकाने हटाने ,जैन मन्दिर मार्ग पर जमा होने वाले असामाजिक तत्वो पर कार्यवाही करने,बसस्टेन्ड व हनुमान चौराहे पर पुलिस गश्त बढाने आदि पर विचार किया गया
No comments:
Post a Comment