गोटेगांव ग्राम कुसीवाड़ा में अविनाथ पाठक द्वारा सभी कृषकों के आने जाने वाला रास्ता पूर्णता बंद कर दिया गया है। प्राप्त सूचना अनुसार ग्राम के किसानों ने कहा यह रास्ता पूर्वजों के समय से ही चालू था तथा ग्राम सिमरिया आने जाने हेतु पगडंडी वाली गली थी, रास्ता बंद करने पर जब किसानों ने विरोध किया तो अविनाथ के द्वारा लोगों को झूठे मामले में फंसने की धमकी दी जा रही है, क्योंकि इनके पिता मध्यप्रदेश पुलिस में कार्यरत है अपने पिता की धौस देते रहते हैं हम लोगों को कृषि कार्य करने में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अभिनाथ पाठक के द्वारा किए जा रहे कृत की ग्राम वासीयों निंदा कर रहे हैं,
इसलिए हम कृषक इस ज्ञापन के माध्यम से एसडीएम मैडम से निवेदन करते हैं कि लोगों को कृषि कार्य हेतु रास्ता उपलब्ध किए जाने की कृपा करें, अविनाश पाठक के द्वारा चारों तरफ से तारवाड़ी कर दी गई है हम सभी किसान बेहद परेशान है, सात दिवस के अंदर यदि हम लोगों को रास्ता नहीं मिलता है तो हम लोग किसी भी हद तक जाने के लिए मजबूर हो जाएंगे इसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।इस अवसर पर पुहुप सिंह पटेल,जितेंद्र पटेल,राजेश पटेल,विष्णु,टीकाराम लोधी,रमेश पटेल आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment