तहसील रिपोर्टर अशोक पटेल 24 क्राइम न्यूज़ सागर
गौरझामर ,,,योग भगाये रोग ,इस मन्त्र के साथ गौरझामर के शासकीय अशासकीय विधालयो मे 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया इस अवसर पर प्रभात कालीन बेला मे शासकीय उच्चतर माध्यमिक बालक विधालय फूलबाग ,गौरझामर सरस्वती शिशू मन्दिर मढी रोड गौरझामर मे
विभिन्न योग क्रियाओ के साथ योग दिवस मनाया गया ,इस मौके पर सरस्वती शिशु मंदिर गौरझामर में योग दिवस मे भाग लेकर नगर के गणमान्य नागरिक एवं अतिथियों द्वारा योग किया गया। इसमे प्रीतम लोधी कोलवारे मंडल अध्यक्ष भा. ज. पा. , राजेश दीक्षित मंडल उपाध्यक्ष भा. ज. पा. , सोमपाल लोधी विद्यालय समिति सदस्य , प्राचार्य मुन्नालाल होल्कर ,प्रधानाचार्य रश्मि अरेले , नगर के गणमान्य नागरिक , भैया/बहिन एवं विद्यालय आचार्य परिवार उपस्थित रहा।
No comments:
Post a Comment