मिनरल वाटर से होता है नुकसान बीमारियों को न्यौता दे सकती है ये कमी गाय की हड्डियों का चूरा डाला जाता है जल में मुनि श्री के कैशलोंच हुये गौरझामर श्री पारसनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर गौरझामर तहसील देवरी जिला सागर मध्य प्रदेश मे महासमाधिधारक परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के शिष्य आचार्य श्री समय सागर जी महामुनिराज के आज्ञानुवर्ती मुनिश्री विमलसागर जी महाराज मुनिश्री अंनतसागर जी महारा मुनिश्री धर्मसागर जी महाराज मुनिश्री भावसागर जी महाराज के सानिध्य में 17 जून 2024 को प्रातः काल की बेला में , प्रभु के मस्तक पर अभिषेक किया गया,शांतिधारा ,पूजन की गई मुनिश्री भावसागर जी महाराज के केशलोंच संपन्न हुये, आचार्य श्री की पूजन की गई! शास्त्र अर्पण किया गया एवं मांगलिक क्रियाएं की गई इस अवसर पर धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री विमल सागर जी महाराज ने धार्मिक क्रियाओ का महत्व बताया। मुनि श्री भाव सागर जी महाराज ने चर्चा के दौरान बताया कि
उबला हुआ पानी फायदेमंद होता है ,शास्त्रो में वर्णन आता है कि वर्षा का जल फायदेमंद होता है, लेकिन इस जल का प्रयोग लगातार करने से कई तत्व नहीं मिल पाते हैं ,इसलिए यह जल तो उपयोग करें ही अन्य जल का भी उपयोग करते रहें ,एक्वा गार्ड फिल्टर, यू व्ही सिस्टम आदि से जो पानी आज उपयोग में लाया जाता है, वह वैज्ञानिक दृष्टि से बहुत शुद्ध माना जाता है किन्तु धार्मिक दृष्टि से जीव हिंसा से सहित है। क्योंकि इनमें पानी को साफ करने के लिए गाय की हड्डियों का चूरा (एक्टिवेटेड चारकोल) डाला जाता है जिससे पानी साफ होता है तथा स्वाद अलग ही आता है। मिनरल वाटर से होता है नुकसान बोतल बंद पानी प्रोसेस्ड पानी होता है, जिसमें हमारे शरीर के लिए आवश्यक खनिज तत्व नहीं होते हैं। लंबे समय तक इसका उपयोग करने से शरीर में मैग्नीशियम, कैल्सियम, पोटेशियम, सिलिका और सल्फेट जैसे जरूरी खनिजों की कमी हो सकती है। इन तत्वों की कमी मांसपेशियों से संबंधित बीमारियों को न्यौता दे सकती है। दिन में सूर्य किरण, रात में चंद्रकिरणों से स्पृष्ट जल सबसे उत्तम है। जिस जल पर सूर्यकिरण नहीं पड़ती अथवा जिस जल को वायु नहीं सोखती वह स्वच्छ होने पर भी कफ उत्पन्न करता है। इसलिए उवले जल से चिकित्सा होती है उपवास में जल लेने से शरीर की शुद्धि भी होती है शरीर की गंदगी भी दूर होती है सुबह उठने की बात शेयर की इंटरनल ऑर्गन यानी आंतरिक अंगों को एक्टिवेट करने के लिए एक गिलास सादा जल फायदेमंद होता है
No comments:
Post a Comment