मड़ावरा: हल्की बारिश से बिजली ने लोगों के छुड़ाए पसीने बूढ़े बच्चों के रहे गर्मी से बुरे हाल तो वही लोग रहे परेशान - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Tuesday, June 18, 2024

मड़ावरा: हल्की बारिश से बिजली ने लोगों के छुड़ाए पसीने बूढ़े बच्चों के रहे गर्मी से बुरे हाल तो वही लोग रहे परेशान


राजू कुशवाहा 24 क्राइम न्यूज़ ललितपुर मडावरा

मड़ावरा (ललितपुर)– जहां एक तरफ़ उत्तर प्रदेश सरकार लोगों को चौबीस घटने बिजली देने का सपना पूरा करना चाहती है वही दूसरी और बिजली को लेकर जनता परेशान बनी हुई है।बिजली के आने-जाने का कोई टाइम निश्चित नहीं है।आधी रात के बाद लो वोल्टेज की समस्या ने नींद उड़ा दी। लोगों को ठीक तरीके से बिजली न मिलने के कारण बड़ती भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली ठीक तरीके से न मिल पाने के कारण बूढ़े और बच्चे परेशान बने हुए है। आपको बता दे कि ललितपुर जिले के तहसील मड़ावरा में बिजली को लेकर जटिल समस्या बनी हुई है। मड़ावरा में बीते सोमवार कुछ मिनटों बारिश हो जाने के कारण बिजली काट दी। बिजली की कटौती लगभग आठ घण्टे की गई। जिससे लोग बारिश आने के कारण अपने घरों से बाहर न निकल सके जिससे भीषण गर्मी में ही लोगों को घरों के अन्दर रहना पड़ा। वही मध्य रात्रि के समय लाईट आई जिसकी पूरी रात लो वोल्टेज की समस्या बनी रही ।पंखे और कूलर चलने के नाम पर सिर्फ डाेल रहे थे। सुबह आठ बजे तक गर्मी ने बिस्तर पर ही लोगों को पसीना-पसीना कर दिया है। बच्चे सारी रात गर्मी के कारण बिलखते रहे है तो वही बूढ़े लोग परेशान बने रहे।गर्मी के मौसम में उपभोक्ताओं को 24 घंटे सप्लाई दिए जाने के मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं। यह भी निर्देश है कि यदि कहीं पर भी कोई तकनीकी कमी आए तो उसे तत्काल दूर किया जाए। इसके बावजूद तहसील मड़ावरा में बिजली की व्यवस्था लड़खड़ा गई है। हालत यह है कि लोगों की नींद नहीं पूरी हो पा रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here