बांदा - आपको बता दें कि पूरा मामला पुलिस अधीक्षक कार्यालय बांदा का है जहां पर आज पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार,पीड़िता श्रीमती ज्योति पत्नी रवीशंकर पुत्री स्व0 प्रकाश निवासी ग्राम मूसानगर,ओरन रोड़ अतर्रा, थाना अतर्रा, जिला बांदा हालपता-मवई बुजुर्ग, थाना कोतवाली नगर, जिला बांदा की निवासिनी है। पीड़िता का विवाह दिनांक 03.12.2022 को रवीशंकर पुत्र राजाराम निवासी मूसानगर, ओरन रोड़ अतर्रा, थाना अतर्रा, जिला बांदा के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार हुआ था। विवाह में पीड़िता की माँ व परिवारीजनों ने 1,51,000/-रू0 नगद व एक मोटर साईकिल व सम्पूर्ण गृहस्थी का सामान व जेवरात व बर्तन व कपड़े दिया। लेकिन पीड़िता के पति व ससुरालीजन पीड़िता के द्वारा दिये गये दान दहेज से संतुष्ट नही थे और पीड़िता से एक चार पहिया वाहन की मांग को लेकर पीड़िता को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। पीड़िता को पति रवीशंकर व सास विद्या देवी तथा ससुर राजाराम पुत्र परसादी लाल व चचिया ससुर अनिल दहेज के लिए लगातार पीड़िता को मारते पीटते व प्रताड़ित करते रहे लेकिन पीड़िता सब कुछ सहती रही। पीड़िता के एक पुत्र आनन्द उम्र 8 माह का है। दिनांक 04.06.2024 को समय लगभग 3 बजे दिन में पीडिता के पति रवीशंकर व सास विद्या देवी व ससुर राजाराम ने मिलकर अश्लील भाषा गाली गलौज देते हुए बुरी तरह से पीड़िता को मारने पीटने लगे। इतने में चचिया ससुर अनिल पुत्र परसादीलाल तथा बउवा उर्फ राजेन्द्र व महेश पुत्रगण राधेश्याम व गिरजा पत्नी राधेश्याम तथा अर्पित व अनुराग पुत्रगण अनिल व नत्थू पुत्र दिनेश आ गये और सभी लोगों ने मिलकर बुरी तरह से प्रार्थिया को लात घूसों से डण्डों से मारने पीटने लगे। पीड़िता के पति रवीशंकर ने पीड़िता के गले में रस्सी का फंदा डालकर गला कसकर हत्या करने का प्रयास करने लगा। मांग है कि उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेकर कानूनी कार्यवाही करें।
जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 24 क्राइम न्यूज़
No comments:
Post a Comment