राजू कुशवाहा 24 क्राइम न्यूज़ ललितपुर मडावरा
पान मसाला गुटका व तम्बाकू की अलग अलग बिक्री सम्बन्धी अधिसूचना के खिलाफ व्यापारी हुए लामबंद
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी मड़ावरा को सौंप किया विरोध
मड़ावरा(ललितपुर)-खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त द्वारा पान मसाला गुटका व तम्बाकू के अलग अलग बिक्री किये जाने संबंधी अधिसूचना जारी किए जाने के खिलाफ व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो रहा है कस्बा मड़ावरा के व्यापारियों ने उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल इकाई मड़ावरा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी मड़ावरा को प्रेषित कर इस अव्यवहारिक निर्णय को बापिस लेने की मांग की है। उद्योग व्यापार मंडल इकाई मड़ावरा के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी भूपेंद्र कुमार को सौंपे गए ज्ञापन में व्यापारियों ने बताया कि खाद्य एवं ओषधि प्रशासन आयुक्त द्वारा 7मई 2024 को एक अधिसूचना जारी की गयी है जिसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश में पान मसाला,गुटका,तम्बाकू आदि का व्यापार करने वाले व्यापारी अब अपने प्रतिष्ठानों से पान मसाला गुटका के साथ तम्बाकू आदि की एक साथ बिक्री नहीं कर सकेंगे व्यापारियों ने उक्त निर्णय को अव्यवहारिक करार देते हुए बताया कि पान मसाला गुटका तम्बाकू आदि के व्यापार से प्रदेश के लांखो छोटे मझोले किराने व पान के खोखे रखने वाले व्यापारियों के घर परिवार का गुजारा चलता है उक्त अलग अलग बिक्री के निर्णय का पालन बड़ी बड़ी फैक्ट्रियां संचालित करने वाले व्यापारी तो कर लेंगे लेकिन छोटे मंझोले व्यापारियों पर आर्थिक संकट आ जायेगा गुटका व तम्बाकू बिक्री हेतु अलग अलग दुकानें संचालित करना छोटे व्यापारियों की हैसियत से बाहर है साथ ही उक्त नियम के चलते अधिकारियों के माध्यम से व्यापारियों का शोषण किया जाना आम हो जाएगा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा ज्ञापन के माध्यम से इस अव्यवहारिक निर्णय का विरोध जताते हुए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ से मांग करते हुए कहा कि या तो प्रदेश में गुटका,पान मसाला तम्बाकू आदि की बिक्री पर पूर्णता पाबंदी लगा दी जाए या व्यापारी हित देखते हुए उक्त निर्णय को निरस्त किया जाये ज्ञापन के दौरान महामंत्री प्रियंक सर्राफ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजमेरी खान,युवा अध्यक्ष जितेंद्र जैन,अंगद पटेल,बॉबी बजाज,नरेंद्र पटेल,सुधीर जैन,वीरेंद्र जैन,दिवाकर बजाज,अरबिंद सिंह,अनिल रजोला,विकास जैन,धर्मेंद्र जैन,सर्वेश साहू,महेंद्र पलया, कैलाश पलया,गब्बर बजाज आदि व्यापार मंडल सदस्य व व्यापारी उपस्तिथ रहे।
No comments:
Post a Comment