मलिहाबाद थाने पहुंचकर एसीपी साहब से S H O मलिहाबाद थाने पर लगाया झूठा एवं निराधार आरोप - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Saturday, June 15, 2024

मलिहाबाद थाने पहुंचकर एसीपी साहब से S H O मलिहाबाद थाने पर लगाया झूठा एवं निराधार आरोप


 जिला संवाददाता रितिक रावत 24 क्राइम न्यूज़ मलिहाबाद

मलिहाबाद पूर्व केंद्रीय मंत्री पुत्र विकास किशोर आज मलिहाबाद थाने पहुंचकर एसीपी साहब से S H O मलिहाबाद थाने पर लगाया झूठा एवं निराधार आरोप हम आपको बताते चलें की नबीनगर निवासी आकाश मौर्य ने एक गौतम समाज की महिला के साथ छेड़खानी करी थी जिसकी तहरीर प्राप्त होने पर S.H.O मलिहाबाद ने जांच करवाया के  आकाश मौर्य के  खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जिसकी विवेचना एसीपी मलिहाबाद देख रहे हैं चुनाव हारने के बाद बौखलाए विकास किशोर ने S.H.O मलिहाबाद पे बनाया निशाना और उन पर झूठा आरोप लगाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के नेताओं से 10 लाख रुपये महीना लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं को फर्जी मुकदमे लिखवाते हैं और बताना चाहता हूं की विकास किशोर आरोपित आकाश मौर्य को बचाने के लिए बिना तथ्य बिना प्रमाण के S.H.O मलिहाबाद की  कार्य प्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं यह वही मंत्री परिवार है जिसके घर में कुछ महीने पूर्व विकास किशोर की पिस्टल से नशे की हालत में विकास किशोर के घर में विनय श्रीवास्तव नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और  विकास किशोर का भाई 2 साल पहले आकाश किशोर नशे एवं शराब का आदी होने के कारण शराब अधिक पीने के कारण उसकी आकस्मिक मृत्यु हो गई थी उसके बाद उनके पिता श्री कौशल किशोर जी ने नशा मुक्ति अभियान के नाम पर खूब चंदा वसूल और इन्हीं के घर में शराब का सेवन होता है  चुनाव हारने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री आरएसएस और बीजेपी के लोगों पर भी आरोप लगा रहे हैं कि संगठन के लोगों ने चुनाव हरा दिया जबकि कई ऐसी पोलिंग बूथ मलिहाबाद विधानसभा में है जो पासी बाहुल्य हैं वहां भी कौशल किशोर चुनाव हारे हैं समीक्षा स्वयं की करने के बजाय पुलिस पर आरोप लगाना आरएसएस और भाजपा के समर्पित कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाना यह इनका पुराना रवैया है  S.H.O मलिहाबाद अपनी कार्य प्रणाली के प्रति निष्ठावान एवं ईमानदार हैं आज उनके रहते मलिहाबाद थाने में दलालों और बिचौलियों की दुकान नहीं चल पा रही हैं इस बात को लेकर कुछ दलाल टाइप के लोग बौखलाए हैं

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here