24 क्राइम न्यूज़
असमोली बिजली घर से जुड़े गांवों में 24 घंटे में मात्र चार से पांच घंटे बिजली आपूर्ति होने पर उपभोक्ताओं ने असमोली बिजली घर पहुंच कर घर आप किया जहां ग्रामीणों ने ऊर्जा मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जयको सोपा। ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन देते हुए उपभोक्ताओं ने कहा कि अगर हमें बिजली समय अनुसार नहीं मिली तो बाद धरना प्रदर्शन करेंगे इसका जिम्मेदार स्वयं विद्युत आपूर्ति विभाग होगा,
संभल।असमोली बिजली घर से जुड़े सभी गांवों में 24 घंटे में मात्र चार से पांच घंटे बिजली दी जा रही है।जिससे विद्युत की समस्या होने से किसान तथा घरेलू उपभोक्ताओ को पानी की समस्या हो गई है।क्षेत्र में विद्युत की समस्या लगातार बनी हुई है।जिसके चलते क्षेत्र वासियों में आक्रोषपनपा हुआ है। शिकायत पर जेई द्वारा भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। बल्कि जय ने यह कहकर टाल दिया की आप एसडीओ संभल से बात करिए जिससे आपकी समस्या का समाधान हो सके,सभी किसानों ने बिजली घर का घेराव किया।
किसानों ने ऊर्जा मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जेई को सोपा,जबकि पहले से ही घरेलू डिजिटल मीटर लगने से उपभोक्ताओं का बिजली का बिल महीने में दुगना आने की भी बात कही है।विद्युत विभाग अपने मीटर चेकिंग कर उपभोक्ताओं के बिजली के बिल की समस्या का समाधान किया जाए। इस दौरान संजीव,विश्वकर्मा, विजय विक्रम सिंह,अमरदीप,भोलू,सलीम,अरुण कुमार,राजकुमार हैदर,मेहंदी,अंजुम राजा,चेतन सिंह,मनवीर सिंह,उपेंद्र सिंह,मुजाहिद आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment