घुवारा धसान नदी में फंसे सभी 59 ग्रामीणों को बड़ी मशक्कत के साथ रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Wednesday, July 24, 2024

घुवारा धसान नदी में फंसे सभी 59 ग्रामीणों को बड़ी मशक्कत के साथ रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला

 

 24 क्राइम न्यूज़

घुवारा - बड़ामलहरा पुलिस अनुभाग के बमनौरा थाना ग्राम कुटोरा के गुर्जन घाट मंदिर के पास कुछ मजदूरी करने और कुछ चरवाहे धसान नदी में एकाएक बाढ़ आ जाने से 59 ग्रामीण नदी के बीचोबीच दोपहर में टापू में फंस गए सोशल मीडिया के जरिये जानकारी लगते ही शाम को 6 बजे प्रशासन हरकत में आया और मौके पर पहुंचे एसडीएम प्रशांत अग्रवाल एसडीओपी रोहित अलावा की मौजूदगी में एन डी आर ऍफ़ की टीम ने रेस्क्यू चलाते हुए बड़ी मशक्कत के साथ टापू पर फंसे सभी 59 ग्रामीणों को सुरक्षित सकुशल निकाल लिया । उक्त सभी लोग सुबह मन्दिर में दर्शन करने गए थे जब नदी में पानी नही था लेकिन दोपहर में नदी में एकाएक बाढ़ आ गयी और मन्दिर गए लोग दोपहर एक बजे से भूखे प्यासे नदी के बीचोबीच टापू पर फंसे हुए थे । 


सूत्रों की माने तो धसान नदी के ऊपरी भाग में अत्यधिक बारिश होने की वजह से नदी में एकाएक बाढ़ आ गयी और गत वर्षों की भांति एक बार फिर से ग्रामीण नदी के बीचों बीच टापू में फंस गए । टापू में फंसे  जितेंद्र लोधी,महेंद्र लोधी,अरुण शर्मा,मनोहर लोधी,रामदास कुशवाहा,खिल्लु प्रजापति,विजन कुशवाहा,बालकिशुन प्रजापति,कासीराम आदिवासी,हरिदास प्रजापति,कलू प्रजापति,पप्पू आदिवासी,मंजू अहिरवार,मुन्नी आदिवासी,महेंद्र सिंह,ननु भाई आदिवासी,मुकेश लोधी,देशराज कुशवाहा,मोहर सिंह घोष,पुष्पेंद्र कुशवाहा,वीरेंद्र सिंह घोष,हल्ले कुशवाहा,सरमन प्रजापति,सुनील आदिवासी,


नीलेश लोधी,राघवेंद्र आदिवासी,चबदरभं लोधी,गौराबाई अहिरवार,देशराज लोधी,वीरेंद्र अहिरबार,लखन कुशवाहा, प्रेमलाल लोधी,छोटू आदिवासी,ग्यासी कुशवाहा,गोरेलाल प्रजापति,कासिम आदिवासी,अच्छे आदिवासी, करिया आदिवासी,हरिदास कुशवाहा,रामसेवक कुशवाहा सहित सभी को एनडीआरऍफ़ की टीम सहित बमनौरा उपनिरीक्षक मनोज गोयल चौकी प्रभारी घुवारा उप निरीक्षक प्रमोद रोहित, एसडीई आर एफ टीम के कमांडेंट भूपेंद्र सिंह एवं प्लाटून कमांडर संजय कौल बचाव संसाधन सहित टीम के साथ एवं स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस टीम मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here