चांदनी रावत 24 क्राइम न्यूज़ मलिहाबाद
मलिहाबाद, लखनऊ ब्लाक प्रमुख निर्मल वर्मा ने मोटा अनाज पर जोर देते हुऐ उत्पादन कर अपने प्रयोग में लाने की अपील किसानों से की। डबल इंजन की सरकार मोटे अनाज के प्रयोग पर अधिक बल दे रही है। इसी को बढ़ावा देने के लिये सोमवार को राजकीय कृषि बीज भंडार पर ब्लाक प्रमुख निर्मल वर्मा व प्रधान संघ अध्यक्ष(प्र) अखिलेश उर्फ अंजू सिंह ने मलिहाबाद क्षेत्र के 80किसानों को बाजरा, रांगी/मडुआ,कोदो, सावां की किटें वितरित किये। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख निर्मल वर्मा ने कहा कि मोटा अनाज के प्रयोग से लोग बीमारियों से दूर रहते है। कई दशक पूर्व उक्त अनाजों का ही लोग प्रयोग करते थे। जिससे लोग निरोगी रहते थे।
इसीलिये डबल इंजन की भाजपा सरकार मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिये निःशुल्क किट वितरित कर रही है। प्रधान संघ अध्यक्ष (प्र) अंजू सिंह ने कहा कि मोटे अनाज का उत्पादन कर किसान आय में बढ़ोत्तरी करने के साथ उसका प्रयोग कर स्वास्थ्य रह सकते है। इसलिये मोटे अनाज की खेती कर उसका प्रयोग करें। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सहायक विकास अधिकारी कृषि मानवेन्द्र सिंह, कृषि विभाग के अन्य कर्मचारी सहित क्षेत्र के दर्जनों किसान मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment