बांदा किसानों ने डीएम से लगाई गुहार गायों से बचाओ सरकार। - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Wednesday, July 24, 2024

बांदा किसानों ने डीएम से लगाई गुहार गायों से बचाओ सरकार।

जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 24 क्राइम न्यूज़


बांदा जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने आज जिलाधिकारी को लिखित शिकायत पत्र देकर गौशाला निर्माण कार्य को तेजी करवाने के लिए शिकायत पत्र देते हुए गुहार लगाई है ताकि किसानों को गायों से होने वाली दुर्घटना व नुकसान से निजात मिल सके। आप को बता दें कि जनपद के पैलानी तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत अलोना में बन रही गौशाला के धीमे निर्माण कार्य से गायें रोड़ पर घूम रही है और खेत मे बोई गई फसल को नुक्सान पहुंचा रही है  किसानों ने बताया कि हमारी ग्राम पंचायत में शासन द्वारा कराए जा रहे गौशाला का निर्माण  ठेकेदार द्वारा बहुत ही धीमें गति से कराया जा रहा

है। यहा 5,000 से अधिक गौवंश अन्ना है। अक्रामक भी है। कई लोगो को घायल किया है। किसानो द्वारा 10मार्च को गौशाला निर्माण वा गौवंश को संरक्षित कराने के लिए पाँच दिवसीय भूख हडताल भी की गई थी, जिसमें डीएम बांदा के द्वारा बृहद गौशाला स्वीकृत किया गया लेकिन इसके बाद भी एक माह के अन्दर गौशाला का निर्माण नही हुआ और अन्ना, अक्रामक गौवंश संरक्षित नही किये जिससे प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी हजारो बीघे जमीन परती हो जायेगी। एक माह के अन्दर गौशाला निर्माण वा अन्ना गौवंश को संरक्षित करे यदि उक्त कार्य को एक माह में नही किया जायेगा तो ग्राम पंचायत का पूरा किसान अन्दोलन करने को वाध्य होगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here