रिश्वतखोरी खोरी का पर्याय बनता सौजना थाना थानेदार का अभद्रता पूर्वक व्यौहार खुलेआम अनैतिक कार्यों को बढ़ावा देना - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Monday, July 29, 2024

रिश्वतखोरी खोरी का पर्याय बनता सौजना थाना थानेदार का अभद्रता पूर्वक व्यौहार खुलेआम अनैतिक कार्यों को बढ़ावा देना

राजू कुशवाहा 24 क्राइम न्यूज़ ललितपुर मडावरा

सौजना पुलिस ने अपहरण के आरोपियों को छोड़ा सौजना(ललितपुर) थाना सौजना अन्तर्गत सौजना कस्बा के मजरा जमुनझिर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक को दिये शिकायती पत्र में बताया कि पन्द्रह जुलाई की दोपहर मेरी पत्नी किसी अनजान के साथ भाग गई जिसके सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक को दिये शिकायती पत्र में पूरन तनय टूडे निवासी चौम‌ऊ थाना मड़ावरा, हरचरण तनय नामालूम निवासी बम्हौरी थाना नाराहट, पप्पू तनय कलू निवासी डोगरा थाना मड़ावरा द्वारा तीन लाख लेकर शादी कराई थी ऐसे ही क‌ई जगह रुपये लेकर शादी कराते हैं। 

की शिकायत नामजद की जिसको संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक ने अठारह जुलाई  दो हजार चौबीस में भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत धारा 87 में अपहरण का केस दर्ज किया जिसमें जांच करता शिवमंगल सिंह द्वारा पीड़ित की प्राईवेट  गाड़ी से पीड़ित के खर्च से बारी-बारी से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया दो दिन बैठालने के बाद छोड़ दिया इस तरह छोड़े गए आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई अभी तक पीड़ित की पत्नी व जेवर, नगदी आदि का कोई पता नहीं चला न ही इस सम्बन्ध में आरोपियों से कोई पूछताछ नहीं की गई और छोड़ दिया गया जिससे यह मालूम होता है कि पुलिस ने मामले में रुपयों का लेन-देन कर आरोपियों को छोड़ दिया गया जिससे पीड़ित शिकायत कर्ता ने छोड़े गए आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।


 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here