बांदा में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के लोगों का गुस्सा रुकने का नाम नहीं ले रहा है । तिंदवारी पुलिस द्वारा बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों से अभद्रता करने से नाराज़ सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने आज एसपी कार्यालय का घेराव किया। बीती शाम बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने तिंदवारी थानाध्यक्ष और दो कांस्टेबल के ऊपर मारपीट का आरोप लगाया था । जिससे नाराज सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने बीती रात एसपी आवास के सामने बैठकर की थी नारेबाजी और घंटो काटा था बवाल।
पुलिस के समझाने के बाद कार्यकर्ताओं ने कल देर रात बंद किया था धरना प्रदर्शन। पुलिस ने कार्यवाही का दिया था अस्वाशन लवजेहाद के एक मामले में कार्यकर्ता जानकारी करने के लिए तिंदवारी थानाध्यक्ष राधा कृष्ण तिवारी के पास गए थे । पूंछने पर थानाध्यक्ष आग बबूला हो गये और अभद्रता कर मारपीट करते हुए मोबाइल छीनकर कर स्विच ऑफ कर दिया। तिंदवारी पुलिस पर कोई कार्यवाही न होने से नाराज़ सैकड़ो कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों ने एसपी कार्यालय में घुसकर नारेबाजी करते हुए लापरवाही का आरोप लगाया है।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने तत्काल तिंदवारी थानाध्यक्ष राधाकृष्ण तिवारी सहित दो कांस्टेविलो को लाइन हाजिर करते हुए मारपीट में घायल कार्यकर्ताओं का मेडिकल करवाने और सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर आगे की कार्यवाही की बात कही है।
No comments:
Post a Comment