बाँदा पत्नी की निर्मम ह्त्या में पति को मिली फांसी की सजा - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Wednesday, July 31, 2024

बाँदा पत्नी की निर्मम ह्त्या में पति को मिली फांसी की सजा


जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 24 क्राइम न्यूज़

मामला उत्तर प्रदेश के बाँदा से सामने आया है जहाँ पर आज बाँदा जिला न्यायाधीश के द्वारा पत्नी की ह्त्या के आरोप में सजा काट रहे पति किन्नर यादव को फांसी की सजा सुनाई गयी है बताते चले की पूरा मामला 2020 का है जब किन्नर यादव के द्वारा अपनी पत्नी की निर्मम तरीके ह्त्या कर दी गयी थी इतना ही नहीं किन्नर यादव के द्वारा अपनी पत्नी की ह्त्या करने के बाद उसका कटा हुआ सर घर से लेकर पुरे रस्ते हाथ में लेकर सम्बंधित कोतवाली पहुचगया था घटना के बाद से पुरे इलाके में दहसत का माहौल बन गया था इतना ही नहीं किन्नर यादव के हाथों में उसी की पत्नी का कटा हुआ सर देख कर पुलिस के भी हाथ पेअर फूल गए थे फ़िलहाल लगभग साढ़े तीन साल सजा काटने के बाद आज किन्नर यादव की पत्नी बिमला को इंसाफ मिल ही गया और हत्यारे पीटीआई को मौत की सजा सुनाई गयी है 


आपको बता पूरा मामला बाँदा जनपद के बबेरू कसबे का है जहाँ के रहने वाले किन्नर यादव को आज फांसी की सजा सुनाई गयी है दरासल मामला साल 2020 के अक्टूबर महीने का है जहाँ बबेरू कस्बे के नेता नगर में रहने वाली बिमला अपने बच्चों के साथ रहती थी और वहीँ बिमला का पति किन्नर यादव प्रयागराज में हलवाई का काम करता था उसी दौरान उसकी पत्नी का पड़ोस के रहने वाले बंटा नाम के एक व्यक्ति के साथ अवैध सम्बन्ध थे ऐसा किन्नर यादव को सक था बताया जा रहा है की किन्नर यादव ने अपनी पत्नी बिमला को पडोसी बंटा के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था जिसके बाद से वह परेशां चल रहा था

एक दिन सुबह किन्नर यादव ने पडोसी बंटा को अपने घर बुलवाया और जैसे ही बंटा बिमला के घर पहुंचा तो किन्नर यादव ने बंटा पर गणासे से जानलेवा हमला कर दिया जैसे तैसे बंटा वहां से अपनी जान बचा कर भाग निकला लेकिन फिरभी किन्नर यादव का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उसने क्रोध में आकर अपनी पत्नी बिमला पर भी जानलेवा प्रहार कर दिया और उसकी निर्मम तरीके से ह्त्या कर दी इतने में भी किन्नर यादव का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने अपनी पत्नी बिमला का उसके शरीर से गर्दन अलग कर दी उसके बाद उसे अपने घर से लेकर बाजार के रास्ते होते हुए बबेरू कोतवाली पहुंच गया किन्नर यादव का भयानक रूप देख कर ठाणे की पुलिस भी हैरान हो गयी और डरते डरते पुलिस ने उससे पुरे मामले की जानकारी ली उसके बाद उसे हिरासत में लेकर क़ानूनी प्रक्रिया करते हुए जेल  भेजने का काम किया था   

अगर बात करे पुरे मामले की तो यह मामला लगभग साढ़े तीन साल पुराना है बाँदा कोर्ट में मामला विचाराधीन चल रहा था जिस पर आज बाँदा जिला जज के द्वारा आरोपी किन्नर यादव को फांसी की सजा सुनाई गयी है पुरे मामले की जानकारी देते हुए शाश्कीय अधिवक्ता विजय बहादुर परिहार ने बताया की मामला अक्टूबर 2020 का था जिस पर आज कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है जिस तरह से किन्नर यादव ने निर्मम तरीके से अपनी पत्नी की ह्त्या की थी उस पर यह सजा सुनाई गयी है पुरे मामले में धारा 302 के तहत फांसी की सजा साथ में दस हजार रूपए का जुर्माना भी लगाया गया है इतना ही नहीं धारा 324 के तहत भी तीन वर्ष की सजा व् तीन हजार रूपए का जुर्माला लगाया गया है सम्पूर्ण मामले में हमारे द्वारा ग्यारह गवाह पेश किये गए थे जिसमे से चार मुख्य गवाह थे जिनकीगवाही के आधार पर ही मौत की  सजा सुनाई गयी है


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here