जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 24 क्राइम न्यूज़
बांदा में आज पीड़ित महिला ने अपने पति के हत्यारों द्वारा लगातार मुकदमा वापस लेने के लिए बनाए जा रहे दबाव और बेटे को भी जान से मारने की धमकी देने के बाद अपने बेटे के साथ पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।आपको बता दें कि पूरा मामला बांदा जनपद के पैलानी थाना क्षेत्र अंतर्गत नरी ग्राम का है। जहां की पीड़ित महिला शांती देवी ने डीआईजी चित्रकूट धाम मंडल बांदा को दिए अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि 27 अप्रैल 2024 को उसके पति को उसके बहू के पिता तथा उसके सगे भांजे द्वारा थाना पैलानी क्षेत्र अंतर्गत उनके घर ग्राम नरी में हत्या कर दी थी। जिसमें थाना पैलानी में हत्या की तहरीर दी थी
लेकिन थाना अध्यक्ष पैलानी ने किसी तरह की कोई रिपोर्ट नहीं दर्ज की लगातार न्याय के लिए अधिकारियों की चौखट पर अपना माथा रगड़ने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज करने की पैलानी पुलिस ने जहमत नहीं उठाई। पीड़िता द्वारा लखनऊ जाकर शिकायत करने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक बांदा ने थाना अध्यक्ष पैलानी को हटा दिया गया और पीड़ित महिला की एफआईआर दर्ज करने के आदेश के बाद बमुश्किल से 07 जुलाई 2024 को थाना पैलानी में रिपोर्ट दर्ज की गई। पीड़ित ने बताया कि एफ0आई0आर0 के उपरान्त मुझे और मेरे पुत्रों को उक्त अभियुक्तों द्वारा मुकदमा लिखे जाने के उपरान्त जान से मारनें की धमकी दी जा रही है। मुकदमा वापस लेनें का दबाव बनाया जा रहा है।
पीड़िता के बेटे ने बताया कि एसपी कार्यालय में पहले ही न्याय की गुहार लगाई गई है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई इसलिए आज डीआईजी कार्यालय पहुंचकर न्याय की मांग की है जिससे मेरे परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित कराते हूये दोनों अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार करके आरोपियों के विरुद्ध जल्दी ही चार्जशीट लगाये जाने हेतु मांग की है। यदि जल्दी ही आरोपी गिरफतार नहीं होते तो यह फिर बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं।
No comments:
Post a Comment