रिपोर्टर संजू सिलावट
गोटेगांव के शासकीय सी एम राइज विद्यालय मैं अचानक उस समय हड़कंप मच गया जब क्लासरूम में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के ऊपर अचानक सीलिंग का कुछ हिस्सा भर- भरा कर गिर गया |
इससे कई विद्यार्थियों को हाथ पैर सिर एवं अन्य हिस्सों में चोट पहुंची | स्कूल प्राचार्य संतोष कुमार सिसोदिया एवं अन्य स्कूल स्टाफ ने तत्काल घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया |

जानकारी अनुसार स्कूल भवन में कक्षा 11वीं आर्ट की क्लास रूम में छत की सीलिंग का कुछ हिस्सा गिर जाने से करीब नौ विद्यार्थी घायल हो गए | जिन्हें तत्काल इलाज के लिए गोटेगांव अस्पताल लाया गया | जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत कुछ विद्यार्थियों को अच्छे इलाज के लिए नरसिंहपुर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया |
हादसे में करीब नौ छात्र-छात्राओं को चोट पहुंची है |
घटना की जानकारी मिलते ही ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भी स्कूल पहुंचे |
आपको बतादें कि गोटेगांव में सी एम राइज विद्यालय का नया भवन तैयार हो रहा है और अभी फिलहाल में विद्यालय के पुराने भवन से ही स्कूल संचालित हो रहा है |
नगर में पिछले तीन दिनों से चल रही जोरदार बारिश के चलते आज अचानक क्लास में ऊपरी छज्जा कमजोर होकर गिर जाने से नीचे पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी घायल हो गए
गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा होने से टल गया |
No comments:
Post a Comment