गोटेगांव सी एम राइज विद्यालय में छज्जा गिरने से विद्यार्थी घायल - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Wednesday, July 24, 2024

गोटेगांव सी एम राइज विद्यालय में छज्जा गिरने से विद्यार्थी घायल


 रिपोर्टर संजू सिलावट 

गोटेगांव के शासकीय सी एम राइज विद्यालय मैं अचानक उस समय हड़कंप मच गया जब क्लासरूम में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के ऊपर अचानक सीलिंग का कुछ हिस्सा भर- भरा कर गिर गया |


इससे  कई विद्यार्थियों को हाथ पैर सिर एवं अन्य हिस्सों में चोट पहुंची | स्कूल प्राचार्य संतोष कुमार सिसोदिया एवं अन्य स्कूल स्टाफ ने तत्काल घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया |



जानकारी अनुसार  स्कूल भवन में कक्षा 11वीं आर्ट की क्लास रूम में छत की सीलिंग का कुछ हिस्सा गिर जाने से करीब नौ विद्यार्थी  घायल हो गए | जिन्हें तत्काल इलाज के लिए गोटेगांव अस्पताल लाया गया | जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत कुछ विद्यार्थियों को अच्छे इलाज के लिए नरसिंहपुर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया | 
हादसे में करीब नौ छात्र-छात्राओं को चोट पहुंची है |
घटना की जानकारी मिलते ही ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भी स्कूल पहुंचे |
आपको बतादें कि गोटेगांव में सी एम राइज विद्यालय का नया भवन तैयार हो रहा है और अभी फिलहाल में विद्यालय  के पुराने भवन से ही  स्कूल संचालित हो  रहा है |
नगर में पिछले तीन दिनों से चल रही जोरदार बारिश के चलते आज अचानक क्लास में ऊपरी छज्जा कमजोर होकर गिर जाने से नीचे पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी घायल हो गए 
गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा होने से टल गया |

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here