जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 24 क्राइम न्यूज़
बाँदा थाना अतर्रा पुलिस द्वारा चोरी की घटनाओं में वांछित 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार । पुलिस अधीक्षक बाँदा श्री अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में अपराध व वाँछित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 24.08.2024 को थाना अतर्रा पुलिस द्वारा कस्बा अतर्रा में चोरी की घटनओं को अंजाम देने वाले 03 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है ।
थाना अतर्रा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 186/24 धारा 305(A)/331(4) BNS तथा मु0अ0सं0 191/24 धारा 305/331(4) BNS तथा मु0अ0सं0 193/24 धारा 305/331(4) BNS से सम्बन्धित 03 वांछित अभियुक्तों 1. यश उर्फ पूती पुत्र राजकुमार 2. आरिफ खान पुत्र स्व0 सलीम खान 3. सहवान उर्फ चोचा पुत्र सगीर को जरुहा चौकी बदौसा मोड से गिरफ्तार किया गया है व अभियुक्तों के कब्जे चोरी किए गए माल को बरामद किया गया है । अभियुक्तों द्वारा दिनांक 11,14 तथा 17/08/2024 को कस्बा अतर्रा में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था । अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
No comments:
Post a Comment