गौरझामर रक्षाबंधन पर बरमान नर्मदा स्नान करने गए दो युवक बहे एनडीईआरफ कर रही तलाश 24 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं चला पता - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Tuesday, August 20, 2024

गौरझामर रक्षाबंधन पर बरमान नर्मदा स्नान करने गए दो युवक बहे एनडीईआरफ कर रही तलाश 24 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं चला पता


तहसील रिपोर्टर ललित 24 क्राइम न्यूज़


गौरझामर से 70 किमी दूर बरमान स्थित नर्मदा के घाट पर स्नान करने गए दो युवक तेज बहाव में बह गए जिसके  बाद एनडीईआरएफ की टीम एवं पुलिस बल तलाश करने में जुटा है जानकारी अनुसार आपको बता दें दोनों युवक गौरझामर थाना अंतर्गत ग्राम खामखेड़ा  एवं सरखेडा़ के निवासी हैं पृथ्वी सिंह राजपूत उम्र21 वर्ष गोलू सिंह राजपूत 24 वर्ष अपने दोस्तों के साथ रक्षाबंधन त्योहार के दिन नर्मदा स्नान करने बरमान गये गए हुए थे सोमवार दोपहर 1:00 युवक पुराने पुल एवं नए पुल के बीच सतधारा घाट पर स्नान करने के दौरान यह हादसा हुआ पृथ्वी सिंह एवं गोलू सिंह अभी तक लापता है अपने दोस्त को बचाने में एक दोस्त ने गवाई जान


बरमान पुलिस उपनिरीक्षक सुमित तिवारी ने बताया की उक्त घाट एकांत में स्थित है वहां पर स्थानीय जानकार लोग ही जाते हैं पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार दोपहर 1: बजे कि है घटनास्थल पर मौजूद युवकों ने  पुलिस को बताया पृथ्वी सिंह स्नान करते समय डूबने लगा जिसे बचाने के लिए गोलू सिंह ने छलांग लगाई थी लेकिन तेज बहाव के कारण वह भी बहने लगा फिर डूब गया और पुलिस ने  बताया वर्षा काल में ऐसी घटनाओं की संभावना  अधिकतर रहती है रेत घाट पर एवं सीढ़ी घाट पर पुलिस बल एवं एनडीईआरएफ तैनात की गई है परंतु घटनास्थल एकांत में होने के कारण पुलिस को काफी समय बाद सूचना मिली जिसके कारण त्वरित बचाव नहीं हो सका  24 घंटे बाद भी युवकों का सुराग नहीं 

सोमवार को हुई घटना के बरमान चौकी एवं एनडीईआरएफ टीम द्वारा युवकों की तलाश की जा रही है वोट एवं गोताखोरों की मदद से पुलिस के द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है पुलिस द्वारा आगे की ओर अन्य घाटों पर निगरानी बढ़ा दी गई है

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here